नई दिल्लीः रिलायंस जियो के फ्री प्रमोशनल ऑफर खत्म होने के बाद कंपनी के लिए अच्छी खबर है. कंपनी के एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में 4.70 डॉलर यानी 300 रुपये तक का इजाफा हुआ है. क्लेनर पर्किंस कॉफील्ड एंड बायर्स की रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. ये अमेरिका स्थित सैन फ्रांसिस्को की वेंचर कैपिटल फर्म है.
इकॉनमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक रिसर्च फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में भारती-एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर में 2.8 से 3 डॉलर यानी 195 रुपये का इजाफा हुआ है. इसमें वॉयस कॉल, डेटा और वैल्यू एडेड सर्विस तीनों का रेवेन्यू जुड़ा हुआ है.
इस स्टडी की मानें तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने पेड प्राइम सेवा के लिए 31 मार्च तक 72 मिलियन यूजर्स को 108 मिलियन यूजर्स में तब्दील कर दिया. भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में 2016-17 की चौथी तिमाही में काफी कड़ी टक्कर देखी गई.
जियो ने साल 2016 के सितंबर में अपनी सेवा लॉन्च की थी. जो मार्च 2017 तक फ्री रही.
जियो की नई सेवा को लेकर आई खबर के मुताबिक दिवाली के आस-पास जियोफाइबर सेवा कंपनी लॉन्च कर सकती है. इसके लॉन्च के साथ ही ब्रॉडबैंड सेवा की दुनिया में नया कंपीटिशन नजर आने की पूरी उम्मीद है.