नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी महीने में एवरेज डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो ने एकबार फिर बाजी मारी है. इस दौरान जियो के नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 21.3 एमबीपीएस रही.


ट्राई के मायस्पीड पोर्टल पर के आंकड़ों के अनुसार इस महीने में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड इसके बाकी राइवल्स से कहीं अधिक रही. इस दौरान भारती एयरटेल के नेटवर्क पर औसत 4G डाउनलोड स्पीड 8.8 एमबीपीएस रही. वहीं इसी दौरान वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर के लिए औसत डाउनलोड स्पीड 7.2 एमबीपीएस और 6.8 एमबीपीएस रही.


हालांकि जनवरी में 4G अपलोड स्पीड के लिहाज से आइडिया अव्वल रही. इस दौरान उसकी औसत अधिकतम अपलोड स्पीड6.9 एमबीपीएस रही. इसमें 5.5 एमबीपीएस अपलोड स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे, 4.5 एमबीपीएस स्पीड के साथ रिलायंस जियो तीसरे और 3.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ भारती एयरटेल चौथे स्थान पर रही.