Jio है दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क है!
कंपनी का दाव है कि रिलायंस जियो मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 15 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क है.
नई दिल्लीः शाओमी के नए स्मार्टफोन Mi Max 2 के साथ रिलायंस जियो 100 जीबी फ्री डेटा दे रहा है. इस इवेंट में जियो के डिवाइस प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कई अहम ऐलान भी किए. दत्त ने दावा किया कि रिलायंस जियो मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 15 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क है.
दत्त ने इस मौके पर कहा, ''रिलायंस जियो के लॉन्च से पहले भारत में हर महीने 0.2 गीगाबाइट मोबाइल डेटा की खपत होती थी वहीं रिलायंस जियो के आने से ये खपत 1.2 बिलियन गीगाबाइट हर महीने हो गई है. इसमें से 1 गीगाबाइट की खपत केवल जियो सब्सक्राइबर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जियो ने सबसे तेजी से 10 करोड़ यूजर्स डोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है.''
सुनील दत्त ने दावा किया कि ''रिलायंस जियो कुल मोबाइल डेटा खपत का 85 फीसदी हिस्सेदारी रखता है. यानी बाकि ऑपरेटर एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया की हिस्सेदारी महज 15 फीसदी ही है. वहीं दावा किया गया कि सभी वीडियो डेटा खपत जियो नेटवर्क के हिस्से आती है.''
दत्त ने बताया कि रिलायंस जियो नेटवर्क पर 3.6 मिलियन तक हर दिन वीडियो स्ट्रिमिंग का आंकड़ा रिकार्ड किया गया है. जियो दुनिया भर के मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 15 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है और इस लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क है. ये नंबर भारत को दुनिया भर की मोबाइल डेटा नेटवर्क मामले में टॉप देशों में शामिल करते हैं.