नई दिल्ली: रोशनी का पर्व दिवाली करीब है तो इसे भुनाने के लिए बाज़ार भी पूरी तैयारी में है. अनेक कंपनियां अपने-अपने ग्राहकों को ऑफर का भरमार दे रही है. इस कड़ी में जियो ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों को दिवाली का शादनार तोहफा दिया है.
जियो ने 'दिवाली धन धना धन' ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहक 399 रूपये का रीचार्ज करा कर मौजूदा किफायती टैरिफ प्लान का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही 399 रुपये के रीचार्ज पर पूरा 100 फीसदी कैशबैक है.
इस 399 रपये के रीचार्ज में तीन महीने का ऑल अनलिमिटेड प्लान ग्राहकों को मिलेगा. मुफ्त वॉयस कॉलिंग, मुफ्त SMS, रोमिंग और सभी STD कॉल मुफ्त होंगे. इसके साथ ही रोजाना 1जीबी डेटा मिलेगा. यहां ये बात भी याद रहे कि 1जीबी के बाद भी डेटा मिलता रहेगा, लेकिन स्पीड कम हो जाएगी.
लेकिन ये ऑफर बहुत कम दिनों के लिए है. जियो दिवाली धन धना धन ऑफर का फायदा 12 से 18 अक्टूबर के बीच उठाया जा सकता है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए प्रीपेड ग्राहकों को सिर्फ इन 7 दिनों में रिचार्ज कराना होगा.
ऐसे उठाएं सौ प्रतिशत कैशबैक का लाभ
- दूसरी तरफ जियो ने अपने ग्राहकों से 100% कैशबैक का भी वायदा किया है.
- जियो के मुताबिक 399रुपये के रीचार्ज पर ग्राहक को 50 रू के 8 वॉउचर मिलेंगे. यानि 399रुपये पर 400 रुपये का कैशबैक.
- इन वॉउचर्स को 309 रू से अधिक के रीचार्ज पर एक-एक कर के भुनाया जा सकता है. साथ ही 99 रू से अधिक के डेटा एड-ऑन पर भी इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.
- यह वॉउचर 15 नवंबर के बाद ही भुनाए जा सकेंगे. ग्राहक चाहें तो इसे दिवाली गिफ्ट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रिचार्ज जियो की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर के माध्यम से कराए जा सकता है.