Jio Effect: एयरटेल का जियो को जवाब, लॉन्च किया 293 रुपये में 84GB वाला डेटा प्लान
एयरटेल ने अपनी दो नए प्लान उतारे हैं. एक प्लान में 293 रुपये में यूजर्स को 84 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं दूसरा प्लान 449 रुपये का है जो 84 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए देगा.
नई दिल्लीः रिलायंस जियो के रिवाइज़्ड टैरिफ प्लान को टक्कर देने के लिए देश के बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने अपनी कमर कस ली है. एयरटेल ने अपनी दो नए प्लान उतारे हैं. एक प्लान में 293 रुपये में यूजर्स को 84 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं दूसरा प्लान 449 रुपये का है जो 84 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए देगा.
एक ही डेटा अमाउंट वाले इन प्लान की कीमत अलग-अलग इसलिए है क्योंकि 293 रुपये के प्लान में यूजर को 84 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए तो मिलेगा लेकिन इसके अनलिमिटेड कॉल सिर्फ एयरटेल-टू-एयरटेल नेटवर्क पर ही मिलेगा. वहीं 449 रुपये वाले प्लान में 84 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल 84 दिनों तक मिलती रहेगी.
ये दोनो ही प्लान कंपनी अपने ऩए यूजर्स के दो रही है. ये प्लान वहीं ले सकेंगे जो एयरटेल से नए ग्राहक को तौर पर जुड़ें.
जियो 399 प्लान जियो ने नया धन धना धन ऑफर लॉन् किया है. इस महीने के बाद खत्म होने वाले ‘धन धना धन’ ऑफर के बाद कस्टमर को अब ये ऑफर आगे बढ़ाने के लिए 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 399 रुपये के प्लान में जियो यूजर्स को तीन महीने तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी हर दिन के हिसाब से 84 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.