नई दिल्लीः एयरटेल रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए नया 345 रुपये कीमत वाला प्रीपेड प्लान तो उतार ही चुका है लेकिन अब कंपनी ने पोस्टपेड ग्राहकों को भी लुभाने के लिए भी अपने प्लान में बदलाव किया है.
कंपनी का 549 रुपए वाला प्लान जिसमें 3GB 4G डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग कंपनी दे रही थी अब इस प्लान की कीमत कंपनी ने घटा दी है साथ ही मिलने वाला डेटा भी ज्यादा कर दिया है. अब कंपनी 499 के प्लान में 6 जीबी 4G डेटा दे रही हैं. इसके अलावा कंपनी के 799 रुपए वाले प्लान में 8जीबी 4G डेटा मिलेगा.
हाल ही में एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को 30 जीबी फ्री डेटा देने का ऐलान किया था. ‘Airtel Surprise’ ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को गूगल प्ले या ऐप स्टोर में जाकर My Airtel ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप ओपन करने के बाद यूजर्स को फ्री डेटा का नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिस पर Claim Now लिखा होगा. इस लिंक पर क्लिक करते हुए यूजर्स को फ्री मिलने वाला डेटा यूजर्स के अकाउंट में ऐड हो जाएगा.
एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए किए अपने प्लान में बदलाव!
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
23 Mar 2017 06:33 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -