नई दिल्ली: एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए 97 रुपये का कॉम्बो रिचार्ज पैक लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को 35 रुपये, 65 और 95 रुपये के प्लान मिलेंगे. एयरटेल अपने इस ऑफर में डेटा बेनिफिट्स, वॉयस कॉल्स और साथ लंबी वैधता भी दे रहा है. एक तरफ एयरटेल का 97 रुपये का प्लान जहां खुद के 98 रुपये वाले प्लान को ही टक्कर देगा तो वहीं जियो का भी 98 रुपये वाला ठीक वहीं चीजे दे रहा है. लेकिन अगर 99 रुपये के प्लान की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में ज्यादा डेटा मिल रहा है.
एयरटेल के 97 रुपये के प्लान में यूजर्स को 350 मिनट लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को 1.5 जीबी 3जी/ 4जी डेटा भी मिलता है. साथ में 100 एसएमएस की सुविधा भी. बता दें कि प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों के लिए है.
एयरटेल ने इससे पहले 95 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स को 500mb 3जी/4जी डेटा की सुविधा दी जा रही है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. जबकि 99 रुपये के प्लान में 100 एसएमएस की सुविधा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
जियो के 98 रुपये के पैक में यूजर्स को 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एसएमएस और जियो के एप्स की सुविधा मिल रही है. प्लन की वैधता 28 दिनों के लिए है. वहीं जियो के 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को 500 एमबी 4 जी डेटा दिया जा रहा है जिसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को कुल 14 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 300 एसएमएस और जियो एप्स की सुविधा दी जाएगी. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.