नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ईद के मौके पर दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. इन दो प्लान की कीमत 786 और 599 रुपये है. 786 रुपये वाले इस प्लान में वॉयस कॉल और हर 3 जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों के लिए होगी.


वहीं कंपनी ने 599 रुपये वाला भी प्लान उतारा है जिसमें कुल 786 रुपये की टॉक वाल्यू मिलेगी (507 रुपये मेन अकाउंट बैलेंस में जुड़ेगा और 279 रुपये अगल बैलेंस मिलेगा.) य प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. इसके साथ 10 लोकल मैसेज भी मिलेंगे.


इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में ‘चौका-444 प्लान’ लॉन्च किया है. ये कंपनी का स्पेशल टैरिफ वॉउचर है जो सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा. इस प्लान में हर दिन यूजर को 4 जीबी डेटा मिलेगा. इसकी वैद्यता 90 दिनों के लिए है. बीएसएनएल ने अपने बयान में कहा कि ‘कंपनी ने चौका-444 एक स्पेशल टैरिफ प्लान लॉन्च किया है. जो 90 दिन की वैद्यता के साथ आएगा और ये प्लान अनलिमिटेड डेटा वाला होगा. जिसमें 4 जीबी 3 डेटा हर दिन मिलेगा.’