Jio Effect: आइडिया लाया 399 रुपये में 1GB डेटा/हर दिन वाला प्लान
रिलायंस जियो के नए रिवाइज प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के बाद अब आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान उतारा है. आइडिया का ये प्लान जियो के 399 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा गया है.
![Jio Effect: आइडिया लाया 399 रुपये में 1GB डेटा/हर दिन वाला प्लान Jio Effect: Idea Launches Rs. 357 Plan , offering 28GB data and unlimited call Jio Effect: आइडिया लाया 399 रुपये में 1GB डेटा/हर दिन वाला प्लान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/09093254/IDEA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः रिलायंस जियो के नए रिवाइज प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के बाद अब आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान उतारा है. आइडिया का ये प्लान जियो के 399 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा गया है.
नए आइडिया प्लान की कीमत 357 रुपये है जिसमें यूजर हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिल रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी. ऐसे में यूजर को 357 रुपये में 28 जीबी डेटा और अनलिमिटडे कॉल मिलेगी. खास बात ये है कि ये प्लान दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स के लिए उतारा गया है.
इसके अलावा इस प्लान में 100 मैसेज दिए जाएंगे. रिलायंस जियो की बात करें तो इसमें 399 रुपये में 70 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलती है. जियो के प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों तक है जिसमें हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है.इसके अलावा जियो के 459 रुपये प्लान को टक्कर देने के लिए आइडिया ने 498 रुपये वाला नया प्लान उतारा है जिसमें हर दिन 1 जीबी डेटा के हिसाब से 70 जीबी डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉल दी जा रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों तक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)