आइडिया को वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 400 करोड़ रुपये का घाटा
मुंबई: टेलिकॉम ऑपरेटर आइडिया सेल्यूलर को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 328 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं वित्त वर्ष (2016-17) के दौरान कंपनी का कुल नुकसान 400 करोड़ रुपये रहा.
वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 452 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था और पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 2,728 करोड़ रुपये रहा था.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष की 2017-17 की चौथी तिमाही में कंपनी के राजस्व में 14.3 फीसदी की गिरावट आई. इस दौरान कंपनी का राजस्व 8,126 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 9,478 करोड़ रुपये था.
वहीं, वित्त वर्ष 2016-17 के कंपनी का राजस्व 35,576 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 35,949 करोड़ रुपये था.
हालांकि, बिड़ला समूह अपने दूरसंचार कारोबार (आइडिया) को ब्रिटेन की कंपनी की भारतीय इकाई वोडाफोन में विलय करने जा रही है. यह विलय साल 2018 में पूरा होने की उम्मीद है.