मुंबई: रिलायंस जियो का असर टेलीकॉम कंपनियों पर नजर आ रहा है. पहले एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया ने अपने डेटा टैरिफ की कीमत में बड़ी कटौती की और अब रिलायंस कम्यूनिकेशन (ऑरकॉम) भी इस कड़ी में शामिल हो गया है. ऑरकॉम ने 'जॉय फॉर होली' ऑफर लॉन्च किया, जिसके तहत कंपनी अपने 4G ग्राहकों को 49 रुपये में 1 जीबी डेटा और 149 रुपये में 3 जीबी डेटा देगी. इसके साथ ही आरकॉम-टू-आरकॉम पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा देगी, जो 28 दिनों तक वैध रहेगी.
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि उसके 99 रुपये में अनलिमिटेड 3G डेटा ऑफर की भी शुरुआत की है, जबकि 49 रुपये में अनलिमिटेड 2G डेटा दिए जाएंगे.
बयान में कहा गया, "सभी प्रकार के स्मार्टफोन और फीचर फोन के यूजर्स को बिना किसी एडिशनल चार्ज या सदस्यता के बेहतरीन डेटा और वॉयस सेवाएं मिलेंगी."
रिलायंस कम्यूनिकेशन के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी और ऑरकॉम उपभोक्ता कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने बताया, "ऑरकॉम में हमें पिछले साल असीमित योजना पर ग्राहकों की मिली प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं और अपने ग्राहकों के अनुभव और प्रसन्नता को बढ़ाने के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे. हम अब हमारे 4G ग्राहकों को 'जॉय ऑफ होली' ऑफर से अतिरिक्त लाभ प्रदान करने जा रहे हैं."