Jio Effect: ट्राई ने फ्री प्रमोशनल ऑफर के लिए नए नियमों पर शुरु किया काम

नई दिल्लीः रिलायंस जियो की फ्री प्रमोशनल सर्विस से जुड़े विवाद को देखते हुए दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज कंपनियों की कॉमर्शियल पेशकश से पहले उनके नेटवर्क के परीक्षण के नियम तय करने के लिए नए नियमों पर काम करने की प्रक्रिया शुरू की.
ट्राई के मुताबिक, ‘‘दूरसंचार विभाग ने प्राधिकरण से कहा है कि वह किसी कंपनी द्वारा वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करने से पहले नेटवर्क टेस्टिंग और कमर्शियल शुरूआत से पहले टेस्टिंग में शामिल होने वाले यूजर्स के रजिस्ट्रेशन और इसकी अवधि के बारे में अपनी सिफारिशें दें.’’ ट्राई ने कहा कि परामर्श पेपर को इस मामले से जुड़े मुद्दों, समाधान और इसकी रूपरेखा साफ करने के लिए तैयार किया गया है.
जियो ने 4G सेवाओं की फ्री टेस्टिंग की शुरुआत 28 दिसंबर 2015 से 4 सितंबर 2016 तक की. पांच सितंबर को सेवाओं की कमर्शियली शुरुआत किये जाने से पहले कंपनी के नेटवर्क में 15 लाख यूजर थे. इस मुद्दे पर टिप्पणी 29 मई तक और काउन्टर नोट 12 जून तक दी जा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

