(Source: Poll of Polls)
Jio Fiber: जियो फाइबर शुरू होने में तीन दिन बाकी, रजिस्ट्रेशन समेत जानिए ये जरूरी जानकारी
जियो फाइबर सर्विस के वेलकम ऑफर में फ्री एलईडी टीवी मिलने की जानकारी सामने आई है.
Jio Fiber: टेलीकॉम कंपनी जियो की फाइबर सर्विस शुरू होने में अब बस तीन का समय बाकी है. 5 सितंबर से जियो फाइबर सर्विस लॉन्च होने जा रही है. जियो फाइबर सर्विस के लिए पिछले एक साल में 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. मुकेश अंबानी ने एलान किया था कि जियो फाइबर के प्लान की शुरुआत 700 रुपये से होगी.
जियो फाइबर सर्विस की घोषणा करते वक्त बताया गया था कि फाइबर प्लान की कीमत 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक होगी. इसके अलावा जियो फाइबर में वेलकम ऑफर के दौरान एचडी टेलीविजन और सेटअप बॉक्स फ्री में मिलने की जानकारी भी सामने आई है. फाइबर सर्विस की शुरुआत जियो के 3 साल पूरे होने पर हो रही है.
वेलकम ऑफर
पिछले महीने जियो फाइबर सर्विस के 5 सितंबर से शुरू होने का एलान किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वेलकम ऑफर में एक साल का प्लान लेने पर यूजर्स को 32इंच का एलईडी टीवी फ्री मिलेगा. हालांकि जियो फाइबर में यूजर्स के लिए कौन कौन से प्लान लॉन्च किए जाएंगे इसकी घोषणा होना अभी बाकी है.
शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन
- जियो फाइबर सर्विस का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://gigafiber.jio.com/registration पर जाएं.
- इसके बाद यूजर्स को अपने ईमेल आईडी और एड्रेस की जानकारी देनी होगी.
- वेबसाइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर भी एंटर करना होगा. दिए गए मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन के लिए OTP आएगा.
- OTP डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलेगी.