Jio Fiber: ब्रॉडबैंड, कीमत, ऑफर्स और स्पीड के अलावा कंपनी क्या दे रही है गिफ्ट
बहुप्रतिक्षित जियो फाइबर प्लान की घोषणा कंपनी ने कर दी है. अगर आप पहले से जियो फाइबर यूजर्स हैं तो इस सेवा को अपग्रेड करने के लिए कंपनी ग्राहकों से संपर्क करेगी.
नई दिल्लीः काफी दिनों के इंतजार के बाद रिलायंस जियो की ओर से फाइबर सर्विस के लिए प्लान की घोषणा कर दी गई है. कंपनी ने जियो फाइबर के योजनाओं, उनके दाम, होम फोन लैंडलाइन सेवा (जिसे फिक्स्ड वॉयस के रूप में भी जाना जाता है), सेट-टॉप बॉक्स, जैसे बहुत चीजों के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने पहले ही बताया था कि जियो फाइबर देश भर के 1,600 शहरों में उपभोक्ताओं के लिए पेश किया जाएगा.
जियो ने लॉन्च किए इंटरनेट प्लान
जियो फाइबर ने 6 तरह के प्लान लॉन्च किए हैं. सभी प्लान का अलग अलग नाम दिया गया है. कंपनी ने अलग-अलग प्लान के लिए अलग-अलग कीमत भी तय की गई हैं. अंतिम के दो प्लान का नाम प्लेटिनम रखा है.
ब्रॉन्ज प्लानः 699 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलेगी, लेकिन इस प्लान में डेटा लिमिट 100GB ही है. इसके अलावा बेसिक प्लान में यूजर्स को 50GB बोनस डेटा भी मिलेगा.
सिल्वरः 849 रुपये कीमत तय की है. इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड के साथ 200GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 200GB डेटा ऑफर कर रही है.
गोल्डः 1,299 रुपये का है. इस प्लान में 250Mpbs की स्पीड के साथ 500GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में बोनस डेटा 250GB रखा गया है.
डायमंडः कंपनी ने 500Mbps की स्पीड वाला प्लान भी लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 2,499 रुपये है और इसमें यूजर्स को 1,250GB डेटा मिलेगा. कंपनी 250GB बोनस डेटा भी दे रही है.
प्लेटिनमः 3,999 रुपये के प्लान में यूजर्स को 500Mbps की स्पीड के साथ 2500GB डेटा मिलेगा.
प्लेटिनमः कंपनी का सबसे मंहगा प्लान 8,499 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 1Gbps की स्पीड के साथ 5 हजार GB डेटा मिलेगा.
जियो फाइबर प्लान से जुड़ी जरूरी बातें
जियो फाइबर के सभी प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है. जीरो लेटेंसी गेमिंग की सेवा भी मुफ्त दी गई है. नए प्लान में डिवाइस सिक्योरिटी भी उपलब्ध रहेगी.
कंपनी ने कहा कि अगर तेज स्पीड में डेटा की सीमा खत्म हो जाती है तो भी 1 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट सेवा दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक मासिक प्लान की कीमत के ऊपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा.
जियो वेलकम ऑफर
वेलकम ऑफर के तहत, हर प्लान के साथ 5,000 रुपये का जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का जियो 4K सेटटॉप बॉक्स दिया जाएगा. जियो ब्रॉन्ज प्लान में जियो सिनेमा और जियो सावन ऐप का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाएगा.
जियो सिल्वर प्लान के साथ 3 महीने के लिए सभी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जबकि जियो फाइबर गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम प्लान चुनने वाले ग्राहकों को 1 साल के लिए सभी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
वेलकम ऑफर के तहत, जियो फाइबर एनुअल प्लान चुनने वाले सब्सक्राइबर्स को जियो होम गेटवे, जियो 4K सेट टॉप बॉक्स, ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा मिलेगा. वहीं, गोल्ड और उससे महंगे प्लान चुनने वाले ग्राहकों को टीवी सेट भी मुफ्त में दिया जाएगा.
सब्सक्राइबर्स अगर जियो फाइबर गोल्ड का सालान प्लान चुनते हैं तो उन्हें मुफ्त म्यूस 2 ब्लूटूथ स्पीकर दिया जाएगा. इसी तरह से सिल्वर एनुअल प्लान सब्सक्राइबर्स को थंप 2 ब्लूटूथ स्पीकर्स मिलेगा. डायमंड और प्लेटिनम वार्षिक प्लान चुनने वाले सब्सक्राइबर्स को मुफ्त एचडी टीवी दिया जाएगा.
दोनों प्लान में टीवी का साइज अलग होगा. गोल्ड प्लान सब्सक्राइबर्स को भी मुफ्त 24 इंच का स्मार्ट एचडी टीवी कंपनी की ओर से मिलेगा. लेकिन इसके लिए ग्राहक को दो साल का प्लान चुनना होगा. टाइटेनियम एनुअल प्लान वाले ग्राहकों को 43 इंच का 4K टीवी फ्री में दिया जाएगा.
मौजूदा ग्राहक के लिए प्लान
अगर आप पहले से जियो फाइबर यूजर्स हैं तो इस सेवा को अपग्रेड करने के लिए कंपनी ग्राहकों से संपर्क करेगी. बताया गया है कि कंपनी मायजियो ऐप के जरिए ग्राहकों से संपर्क साधेगी.
इसके अलावा मौजूदा ग्राहक जैसे ही मासिक/तिमाही/वार्षिक प्लान से रीचार्ज करते हैं. उन्हें फ्री सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा.
Jio Fiber: 15 हजार से लेकर 1 लाख रुपये के प्लान में मिलेगा LED टीवी, यूजर्स को इसलिए लग सकता है झटका