Jio Fiber: जियो फाइबर की ओर से सारे प्लान्स और ऑफर्स की जानकारी दे दी गई है. जियो फाइबर ने एक महीने के प्लान्स के अलावा लॉन्ग टर्म प्लान भी लॉन्च किए हैं. लॉन्ग टर्म प्लान में यूजर्स को टीवी फ्री लेने के लिए यूजर्स को 15,588 रुपये से लेकर 1,01,988 रुपये तक चुकाने होंगे. फ्री एलईडी टीवी ऑफर सिर्फ सलाना प्लान लेने पर ही मिलेगा.
फ्री एलईडी टीवी वाले सभी प्लान्स
- जियो ने सभी प्लान्स पर फ्री एलईडी टीवी ऑफर नहीं देने का फैसला किया है. जियो के गोल्ड पैक की कीमत 1,299 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 24 इंच का फ्री एलईडी टीवी मिलेगा, लेकिन उन्हें एक साथ साल भर की पेमेंट करनी होगी. यूजर्स को 15,588 रुपये चुकाने पर यह ऑफर मिलेगा. इस प्लान में डेटा स्पीड 250Mbps है.
- डायमंड पैक में भी यूजर्स को कंपनी ने 24 इंच का एचडी टीवी देने का फैसला किया है. डायमंड पैक के साथ टीवी लेने के लिए यूजर्स को 29,988 रुपये चुकाने होंगे. इस पैक में यूजर्स को 500Mbps की डेटा स्पीड मिलेगी. हर महीने के हिसाब से ये प्लान लेने के लिए यूजर्स को 2,499 रुपये चुकाने होंगे.
- प्लेटिनम पैक में कंपनी यूजर्स को 32 इंच का एचडी रिजॉल्यूशन वाला एलईडी टीवी ऑफर कर रही है. इस प्लान में यूजर्स को 1Gbps की स्पीड मिलेगी. हालांकि इस प्लान की सलाना कीमत 47,988 रुपये हैं. इस प्लान में यूजर्स को 4K रिजॉल्यूशन वाला सेटअप बॉक्स भी मिलेगा.
- जियो ने टाइटेनियम पैक का सलाना ऑफर लेने पर 4K रिजॉल्यूशन वाला 43 इंच का एचडी टीवी देने का फैसला किया है. इस प्लान का फायदा लेने के लिए यूजर्स को 1 लाख 2 हजार रुपये एक साथ देने होंगे. इस प्लान में यूजप्स को 1Gbps की स्पीड मिलेगी.
Full Detail: Jio Fiber के प्लान हुए लॉन्च, 699 रुपये में मिलेगा बेसिक पैक