Jio Fiber: रिलायंस जियो की तरफ से फाइबर सर्विस के लिए प्लान की घोषणा कर दी गई है. जियो के तीन साल पूरे होने पर फाइबर सर्विस को लॉन्च किया गया है. पहले से दी गई जानकारी के मुताबिक ही जियो फाइबर सर्विस में प्लान की शुरुआत 699 रुपये से होगी, जबकि कंपनी का सबसे मंहगा प्लान 8,499 रुपये का है. हालांकि अभी भी फ्री एलईडी टीवी के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी दिया जाना बाकी है.
ये होंगे प्लान
- जियो ने हैरान करते हुए अपने प्लान में डेटा की लिमिट तय की है. 699 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलेगी, लेकिन इस प्लान में डेटा लिमिट 100GB ही है. इसके अलावा बेसिक प्लान में यूजर्स को 50GB बोनस डेटा भी मिलेगा.
- दूसरा प्लान के लिए कंपनी ने 849 रुपये कीमत तय की है. इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड के साथ 200GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 200GB डेटा ऑफर कर रही है.
- कंपनी का तीसरा प्लान 1,299 रुपये का है. इस प्लान में 250Mpbs की स्पीड के साथ 500GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में बोनस डेटा 250GB रखा गया है.
- कंपनी ने 500Mbps की स्पीड वाला प्लान भी लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 2,499 रुपये है और इसमें यूजर्स को 1,250GB डेटा मिलेगा. कंपनी 250GB बोनस डेटा भी दे रही है.
- 3,999 रुपये के प्लान में यूजर्स को 500Mbps की स्पीड के साथ 2500GB डेटा मिलेगा.
- कंपनी का सबसे मंहगा प्लान 8,499 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 1Gbps की स्पीड के साथ 5 हजार GB डेटा मिलेगा.
कंपनी ने सभी प्लान के लिए न्यूनतम स्पीड 100mbps तय की है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1mbps की स्पीड मिलेगी. बोनस डेटा के लिए कंपनी ने 6 महीने की वैलिडिटी तय की है. इसका मतलब है कि अगर महीना का प्लान खत्म होने पर बोनस डेटा अगले महीने अपने आप की ऐड हो जाएगा.
2,500 रुपये में मिलेगा कनेक्शन
जियो फाइबर का कनेक्शन लेने के लिए यूजर्स को 2,500 रुपये देने होंगे. हालांकि इसमें 1,500 रुपये सिक्योरिटी है जो यूजर्स को बाद में वापस मिल जाएगी, जबकि 1 हजार रुपये कनेक्शन की फीस है. हर नए कनेक्शन के साथ यूजर्स को फ्री सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा.