नई दिल्ली: रिलायंस जियो की फाइबर सर्विस शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. 5 सितंबर को जियो फाइबर का आगाज पूरे देशभर में हो जाएगा. जियो ने अपनी फाइबर सर्विस के लिए 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के प्लान की रेंज रखी हैं. हालांकि सभी को सबसे ज्यादा इंतजार फ्री LED टीवी और 4K रिजॉल्यूशन वाले सेटअप बॉक्स का है.


रिलायंस की सलाना जनरल मीटिंग के दौरान ही साफ हो गया था कि फाइबर सर्विस में कम से कम 100Mbps की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा कंपनी का सबसे कम कीमत वाला प्लान लेने के लिए यूजर्स को कम से कम 700 रुपये महीना चुकाने होंगे. रिलायंस अपनी फाइबर सर्विस में यूजर्स को LED टीवी के साथ ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन का कनेक्शन भी देगा.


वेलकम ऑफर और फ्री टीवी


फाइबर सर्विस में LED टीवी सिर्फ वेलकम ऑफर के दौरान ही मिलेगा. इस टीवी के साथ यूजर्स को 4K रिजॉल्यूशन वाला सेटअप बॉक्स भी ऑफर किया जाएगा. हालांकि फ्री एलईडी टीवी लेने के लिए यूजर्स को जियो फाइबर के सलाना पैक का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जियो के सलाना पैक का नाम Jio-Forever प्लान हो सकता है.


जियो के सभी प्लान की जानकारी 5 सितंबर को कंपनी के 3 साल पूरे होने पर उपलब्ध हो सकती है. जियो ने फाइबर सर्विस के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये बात भी साफ है कि फ्री LED लेने के लिए यूजर्स को सलाना प्लान की कीमत एक बार में ही चुकानी होगी.


बाकी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जियो फ्री ओवर द टॉप वीडियो सर्विस की सुविधा भी दे सकता है. इस वीडियो सर्विस में यूजर्स को अलग-अलग तरह का कंटेंट देखने को मिलेगा. ओवर द टॉप सर्विस के लिए यूजर्स को अलग से कीमत चुकानी होगी या नहीं इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.


जियो फाबइर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई, जानें अप्लाई करने का तरीका