Jio Fiber: रिलायंस जियो की फाइबर सर्विस शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे का समय बाकी है. आज रात 12 बजे से जियो की फाइबर सर्विस कंपनी के तीन साल पूरे होने पर ऑफिशियल तौर पर लॉन्च हो जाएगी. जियो ने अब फाइबर सर्विस की शुरुआत को यूजर्स के लिए बेहद खास बनाने का प्लान बनाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में जियो फाइबर सर्विस यूजर्स को बिल्कुल मुफ्त मिल सकती है. ठीक ऐसा ही जियो के लॉन्च के वक्त भी देखने को मिला था, जब यूजर्स को करीब एक साल तक कॉल और इंटरनेट सर्विस बिल्कुल मुफ्त मिली थी.


हालांकि अभी जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक शुरुआत में 5 लाख यूजर्स को फाइबर सर्विस मुफ्त मिल सकती है. जियो फाइबर से लिए जो रजिस्ट्रेशन हुए हैं उनमें से 5 लाख लोगों को यह सर्विस पूरी तरह से फ्री देने पर विचार हो रहा है.


एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत के दो महीने में जियो फाइबर कनेक्शन यूजर्स को बिल्कुल मुफ्त मिल सकता है. जियो ने फाइबर सर्विस के लिए 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन मिलने का दावा किया है. ट्रॉयल फेज में जियो ने पहले ही कुछ जगहों पर फाइबर सर्विस को शुरू कर दिया है. इसलिए माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद भी जियो कुछ टाइम के लिए फ्री सर्विस को जारी रख सकती है.


अभी तक कंपनी यूजर्स के सर्विस को शुरू करने के लिए कोई चार्ज नहीं ले रही है. यूजर्स को कनेक्शन लेने के लिए बस सिक्योरिटी फीस जमा करवानी पड़ती है जो कनेक्शन हटवाने पर वापस मिल जाएगी. एक महीने पहले घोषणा हुई थी कि जियो के प्लान 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये के बीच हो सकते हैं. लेकिन जियो ने अभी तक फाइबर सर्विस के प्लान की कोई लिस्ट जारी नहीं की है.


इसके अलावा जो घोषणा हुई थी उसके मुताबिक जियो के वेलकम ऑफर में यूजर्स को एचडी एलईडी टीवी और फ्री सेटअप बॉक्स मिल सकता है. वेलकम ऑफर का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा जो कि सलाना प्लान का सब्सक्रिप्शन लेंगे.


Jio Fiber: जियो फाइबर शुरू होने में तीन दिन बाकी, रजिस्ट्रेशन समेत जानिए ये जरूरी जानकारी