Jio Fiber: 1600 शहरों में शुरू हुई जियो फाइबर, अब तक सामने आई सारी जानकारी एक क्लिक में जानें
Jio Fiber: जियो फाइबर की शुरुआत कंपनी के तीन साल पूरे होने पर हो रही है. जियो तीन साल में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी.
![Jio Fiber: 1600 शहरों में शुरू हुई जियो फाइबर, अब तक सामने आई सारी जानकारी एक क्लिक में जानें Jio Fiber Service starts from today, full detail about plans, offers and free led tv, set up box Jio Fiber: 1600 शहरों में शुरू हुई जियो फाइबर, अब तक सामने आई सारी जानकारी एक क्लिक में जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/05130630/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jio Fiber: इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस जियो आज अपने तीन साल पूरे होने पर फाइबर सर्विस लॉन्च कर रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जियो आज फाइबर सर्विस के प्लान और ऑफर्स के बारे में सारी जानकारी दे सकता है. इससे पहले कंपनी 5 सितंबर से जियो फाइबर सर्विस देश के 1600 शहरों में शुरू होने का दावा किया था. पिछले महीने कंपनी ने जियो फाइबर के साथ फ्री एलईडी टीवी और सेट-टॉप बॉक्स देने का वादा भी किया था.
प्लान्स नहीं आए हैं सामने
जियो की तरफ से पिछले महीने ही बताया गया था कि फाइबर सर्विस के प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे और सबसे मंहगे प्लान की कीमत 10 हजार रुपये महीना होगी. जियो 100Mbps से लेकर 1Gbps की स्पीड वाला इंटरनेट फाइबर सर्विस में मुहैया करवाएगी. इसके अलावा जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक फाइबर सर्विस में एक प्रीव्यू ऑफर भी आ सकता है. प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को 2 महीने सर्विस मिल सकती है.
फोन लैंडलाइन सर्विस
जियो फाइबर सर्विस में लैंडलाइन सर्विस भी मिलेगी. इस सर्विस में यूजर्स को इंडिया में जिंदगीभर फ्री कॉलिंग का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए भी कंपनी 500 रुपये का स्पेशल प्लान लॉन्च कर सकती है. कंपनी की ओर से लैंडलाइन फोन भी मुहैया करवाया जाएगा.
फ्री एलईडी टीवी और सेट-टॉप बॉक्स
वेलकम ऑफर में सबसे ज्यादा इंतजार फ्री एलईडी टीवी को लेकर है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी एचडी टीवी मुहैया करवाएगी या फिर 4K एलईडी टीवी मिलेगा. इसके अलावा वेलकम ऑफर्स में यूजर्स को 4K रिजॉल्यूशन के सपोर्ट वाला फ्री सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस फ्री एलईडी टीवी सिर्फ सलाना ऑफर या लाइफ टाइम ऑफर लेने पर ही मिलेगा.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- जियो फाइबर सर्विस का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://gigafiber.jio.com/registration पर जाएं.
- इसके बाद यूजर्स को अपने ईमेल आईडी और एड्रेस की जानकारी देनी होगी.
- वेबसाइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर भी एंटर करना होगा. दिए गए मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन के लिए OTP आएगा.
- OTP डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलेगी.
‘JIO गीगा फाइबर’ आज से देशभर में उपलब्ध, मुफ्त फोन कॉल के साथ मिलेगी ब्रॉडबैंड सेवा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)