नई दिल्लीः रिलायंस जियो के कस्टमर बेस में बढ़त और इसके 2016-17 की चौथी तिमाही तक मुफ्त ऑफर से इंटस्ट्री के रेवेन्यू में 11.7 फीसदी की सलाना (8.5 फीसदी की तिमाही के आधार पर) गिरावट आई है. जेफरीज की एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है, "रिलायंस जियो के कस्टमर बेस में बढ़त और 2016-17 की चौथी तिमाही के अंत तक इसके मुफ्त ऑफर से इंटस्ट्री के रेवेन्यू में सलाना आधार पर 11.7 फीसदी (तिमाही आधार पर 8.5 फीसदी) की गिरावट आई है."

रिपोर्ट में कहा गया है, "रिलायंस जियो के प्रभाव से राजस्व में अधिकतम गिरावट महानगरों और ए सर्किल्स में आई है, जहां रिलायंस जियो की उपस्थिति अधिक है और जहां स्मार्टफोन का वातावरण बेहतर विकसित हुआ है."

रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो ने 2016-17 की चौथी तिमाही के अंत तक अपने उपभोक्ताओं के आधार में 10.8 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी जारी रखी है और इसके सक्रिय ग्राहक आधार आठ करोड़ लोगों का रहा.

भारत में कुल 4G स्मार्टफोन का आधार 131 करोड़ का है, जिसमें से जियो ने 86 फीसदी उपकरणों में अपनी पहुंच बनाई है. यह सक्रिय उपभोक्ताओं का 61 फीसदी है.