नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने होम ब्रॉडबैंड सर्विस यानी की जियोगीगाफाइबर का एलान इसी साल जुलाई में किया था. हालांकि कंपनी एक तरफ जहां कई सारे टेस्ट करने में व्यस्त है तो वहीं इसकी लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.


कंपनी पहले ही इस बात का एलान कर चुकी है कि वो जियो गीगाफाइबर के ऑफर के रुप में वो पहले 3 महीने के लिए यूजर्स को 100 जीबी डेटा देगी. ये सबकुछ नए कनेक्शन के साथ मिलेगा. इसके साथ कंपनी ने कहा कि यूजर्स गीगाफाइबर कनेक्शन के लिए 4500 रुपये जमा करवाने होंगे जहां यूजर को ये पैसा रिफंड के तौर पर मिल जाएगा.


टाइम्स नाउ टॉक्स के एक नए रिपोर्ट के अनुसार उन शहरों का चुनाव कर लिया गया है जिन्हें इस सर्विस की सुविधा दी जाएगी. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि कंपनी कुल 5 प्लान लॉन्च कर सकती है जिसकी शुरूआत 500 रुपये से होगी. 500 रुपये के प्लान में यूजर्स को 300 जीबी डेटा एक महीने के लिए दिया जाएगा जहां नेट की स्पीड 50 Mbps होगी. वहीं 750 रुपये के प्लान में 450 जीबी डेटा दिया जाएगा जहां स्पीड 50 Mbps ही होगी. इसके बाद आता है 999 रुपये का प्लान जहां यूजर्स को 600 जीबी डेटा दिया जाएगा और स्पीड होगी 100 एमबीपीएस. यहां 1299 रुपये और 1500 रुपये के भी प्लान्स होंगे जहां यूजर्स को कुल 750 जीबी और 900 जीबी डेटा मिलेगा. इन दोनों प्लान की स्पीड 100 Mbps की होगी.


रिपोर्ट में जिन शहरों को शामिल किया गया है वो कुल 29 हैं. और वो कुछ इस प्रकार हैं.


Bangalore, Chennai, Pune, Lucknow, Kanpur, Raipur, Nagpur, Indore, Thane, Bhopal, Ghaziabad, Ludhiana, Coimbatore, Madhurai, Nashik, Faridabad, Meerut, Rajkot, Srinagar, Amritsar, Patna, Allahabad, Ranchi, Jodhpur, Kota, Guwahati, Chandigarh and Solapur.