नई दिल्लीः रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स तक अपनी पहुंच और भी आसान बनाने के लिए नई होम डिलिवरी सेवा का आगाज़ किया है. अब तक जियो की सिम होम डिलिवरी के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब 90 मिनट से भी कम वक्त में आप तक जियोफाई हॉटस्पॉट डोंगल पहुंच जाएगा. ये सेवा पूरी तरह फ्री होगी.


जियोफाई हॉटस्पॉट डोंगल की कीमत 1,999 रुपये है. अगर आप अपना पुराना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज करते हैं तो इसके एवज में 2,010 रुपये कीमत का डेटा मिलेगा. यानी आपके लिए नया राउटर फ्री होगा. इतनी कीमत का डेटा कंपनी यूजर्स को देगी.


अभी देश की 600 लोकेशन पर जियो की सिम की होम डिलीवरी की जा रही है और अब कंपनी ने अपने हॉटस्पॉट डोंगल की भी होम डिलीवरी शुरु कर दी है. इसके लिए आपको जियो की वेबसाइट पर जाकर पिनकोड जांचना होगा कि आपके लोकेशन पर ये डिलीवरी संभव है या नहीं.


हाल ही में ट्राई की माई स्पीड एप में जियो के नंबर वन की जगह मिली है और जियो ने अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 18.487Mbps की डाउनलोड का रिकार्ड बनाया था.