नई दिल्ली: रिलायंस जियो द्वारा इंट्रोडक्टरी स्कीम के तौर पर शुरु किया गया Jio Fiber प्रीव्यू ऑफर अब नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है. इस ऑफर को शुरुआती ग्राहकों के लिए पेश किया गया था. इस ऑफर के तहत यूजर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. इस प्रीव्यू ऑफर को जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की कमर्शियल लॉन्चिंग से पहले पेश किया गया था. लॉन्च के बाद सर्विस के लिए राउटर के टाइप के आधार पर 4,500 रुपये या 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट रखा गया था.


सितंबर 2019 में जियो की घोषणा के आधार पर प्रीव्यू ऑफर के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को पेड प्लान्स में माइग्रेट किया जाना था. हालांकि, कंपनी द्वारा काफी सब्सक्राइबर्स को माइग्रेट किया जाना बाकी है. खबरों की मानें तो अब नए ग्राहक इस प्रीव्यू ऑफर का लाभ नहीं ले सकते हैं.


Xiaomi का Mi Note 10 जल्द भारत में होगा लॉन्च, सामने आई यह जानकारी


नए जियो यूजर्स 699 रुपये (ब्रोंज प्लान) की शुरुआती कीमत से जियो फाइबर का लुत्फ उठा सकते हैं फ्री प्रीव्यू ऑफर की तरह नहीं है. जुलाई 2017 में स्पॉट किए गए इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 2,500 रुपये के वन-टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट में ही इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही थी.


रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि भारत में जियोफाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग के बाद प्रीव्यू ऑफर को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा. इसलिए नए जियो ग्राहकों के पास प्रीव्यू ऑफर खरीद पाना फिलहाल संभव नहीं है.


1 दिसंबर से मोबाइल पर बात करना हो जाएगा महंगा, टेलीकॉम कंपनियों ने दे दिए हैं संकेत


प्रीव्यू ऑफर में ग्राहक को 1.1TB (FUP) डेटा के साथ 100Mbps की स्पीड मिलती थी. ये फायदे 699 रुपये वाले प्लान में नहीं मिलते हैं. फिलहाल जियो के पास ब्रोंज प्लान के अलावा 849 रुपये का सिल्वर प्लान, 1,299 रुपये का गोल्ड प्लान, 2,499 रुपये का डायमंड प्लान, 3,999 रुपये का प्लैटिनम प्लान और 8,499 रुपये का टाइटेनियम प्लान भी है. प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान लेने वाले ग्राहकों को जियो फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो मूवी सर्विसेज का भी फायदा मिलेगा.