Jio Juice के बहाने रिलायंस जियो ने बनाया यूजर्स को अप्रैल फूल!
बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि रिलायंस जियो एक ऐसे प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकता है जो यूजर्स के स्मार्टफोन की बैटरी के लिए काम करेगा. इसका नाम जियो जूस होगा. लेकिन यहां थोड़ा ट्विस्ट है.
नई दिल्लीः बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि रिलायंस जियो एक ऐसे प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकता है जो यूजर्स के स्मार्टफोन की बैटरी के लिए काम करेगा. इसका नाम जियो जूस होगा. लेकिन मजेदार बात ये है कि इस नए प्रोडक्ट के जरिए जियो ने अपने यूजर्स क साथ अप्रैल फूल प्रैंक (मजाक) किया है. पिछले तीन दिनों से जियो जूस को प्रमोट कर रही कंपनी ने 1 अप्रैल के दिन जियो यूजर्स के साथ इस प्रैंक की जानकारी दी.
सबसे पहले इस सिलसिले में 29 मार्च को पहली बार रिलायंस जियो ने अपनी इस नई तकनीक को लेकर ट्वीट किया और अपने यूजर्स को जानकारी दी. टेलीकॉम कंपनी ने ट्वीट किया, ''आपकी डिजिटल जिंदगी में अब कोई रुकावट नहीं आएगी. #JioJuice कमिंग सून.'' इसके बाद 30 मार्च को कंपनी ने जियो जूस से जुड़ी एक तस्वीर और एक GIF ट्वीट की.
31 मार्च को कंपनी ने जियो जूस का एक वीडिया शेयर किया. इस वीडियो में दिखाया गया कि जियो जूस एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए आपका स्मार्टफोन बिना चार्जर के सिर्फ जियो सिम से ही चार्ज हो जाएगा. इसके साथ ही ट्वीट किया गया, ' ये वक्त है चार्जर और भारी पावर बैंक को गुडबाय कहने का, आ रहा है #JioJuice'.Time to say goodbye to chargers and heavy power banks. Introducing #JioJuice. #WithLoveFromJio pic.twitter.com/1YaT5OC5DF
— Reliance Jio (@reliancejio) March 31, 2018
ये ट्वीट देख कर हर किसी को लगा कि जियो बैटरी को लेकर कुछ बड़ा धमाका करने वाला है लेकिन कंपनी ने एक अप्रैल यानी अप्रैल फूल डे को सबको हैरान करने वाला ट्वीट किया. कंपनी ने 1 अप्रैल को एक तस्वीर क्लिक की जिसमें लिखा, 'हैप्पी अप्रैल फूल्स' साथ ही जियो जूस के लोगो को भी तस्वीर में जगह दी गई. जिससे साफ है कि कंपनी ने जियो जूस के नाम पर यूजर्स के साथ एक प्रैंक (मजाक) किया है. अबतक ऐसी कोई भी तकनीक नहीं है जिसमें बिना चार्जर सिर्फ सिम की मदद से फोन चार्ज हो सके.