नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने एक बार अपने ग्राहकों फायदा देने के लिए एक खास NEW WORK-FROM-HOME PLANS’ लॉन्च किये हैं. इस समय देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है, सभी लोग अब घर से ही काम कर रहे हैं जिसमें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. आइये जानते हैं Jio के नए वर्क फ्रॉम होम प्लान्स के बारे में.


जियो का सालाना प्लान


जियो के इस सालाना प्लान की कीमत 2,399 रुपये है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा भी मिलती है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे.


कंपनी के मुताबिक 2,399 रुपये वाला यह प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा वैल्यू देता है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं. गौर करें तो इस प्लान की प्रभावी कीमत सिर्फ 200 रुपये प्रति महीने पड़ेगी, उस लिहाज से यह सस्ता प्लान साबित होता है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी  के पास पहले से 2,121 रुपये का एक सालाना प्लान है, लेकिन उसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है.


नए डेटा ऐड-ऑन पैक


इसके अलावा जियो ने नए डेटा ऐड-ऑन के तीन पैक भी पेश पेश किये हैं, जोकि सिर्फ डाटा के लिए हैं. जिसमें इसके 151 रुपये वाले पैक में 30 GB डेटा, 201 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 40 GB डेटा और 251 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 50 GB डेटा मिलता है. इन तीनों पैक की कोई लिमिट नहीं है. इन्हें कभी भी जरूरत पड़ने पर रिचार्ज किया जा सकता है.


एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के पास भी हैं सालाना प्लान


सालाना प्लान में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के पास भी प्लान मौनूद हैं. एयरटेल के सालना पैक की कीमत 1498 रुपये है. इसमें 24 जीबी डेटा, 3600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है. इस पैक की 365 दिन के लिए वैलिड रहेगा. वोडाफोन का इयरली प्लान 1499 रुपये का है जिसमें कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और Zee5 और वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इस पैक की वैलिडिटी एक साल तक की है.


यह भी पढ़ें 



Xiaomi ने Mi True Wireless Earphones 2 को किया लॉन्च, रियलमी से होगा मुकाबला