रिलायंस जियो ने अपने 2020 न्यू ईयर ऑफर्स की घोषणा कर दी है. जियो अपने ऑफर्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा तो दे ही रहा है, साथ में जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक आदि भी दे रहा है. 2020 रुपये के इस प्लान में जियो आपको 365 दिन की वैलेडिटी दे रहा है.
इस प्लान में जियो से जियो कॉलिंग फ्री है, जियो से अन्य मोबाइल पर कॉल के लिए 12000 मिनट दिए गए हैं. इस प्लान में 1.5 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से 547 जीबी डेटा दिया गया है. 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए गए हैं. साथ ही 365 दिन के लिए जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन दिए गए हैं.
इसके अलावा 555 रुपये के प्लान में 84 मिनट की वैलेडिटी दी जाती है. इस प्लान में 1.5 जीबी रोजाना के हिसाब से 126 जीबी डेटा दिया जाता है. साथ ही इस प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग है वहीं जियो से नॉन जियो के लिए 3000 मिनट दिए जाते हैं.
घर में करना चाहती हैं हेयर रिमूव, ये टिप्स आएंगे आपके काम
399 वाले प्लान की वैलेडिटी 56 दिन है. इस प्लान में 1.5 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से 84 जीबी डेटा दिया जाता है. जियो से जियो कॉलिंग फ्री है वहीं जियो से नॉन जियो कॉलिंग के लिए 2000 मिनट दिए जाते हैं. इस प्लान में भी जियो एप्स फ्री दिए जाते हैं.
क्या आप जानते हैं कि 2019 में दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कौन से हैं?
इन प्लान के अलावा 199 रुपये वाला प्लान भी है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से 42 जीबी डेटा दिया जाता है. जियो से जियो कॉलिंग फ्री है वहीं जियो से नॉन जियो 1000 मिनट कॉलिंग की जाती है. साथ ही जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाता है.
जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई और प्लान भी हैं. जिनमें 149 रुपये वाला प्लान है जिसमें एक जीबी रोजाना डेटा दिया जाता है. 249, 444 और 599 वाले प्लान भी हैं जिनमें 2 जीबी रोजाना डेटा दिया जाता है. 349 वाला प्लान भी है जिसमें 3 जीबी रोजाना के हिसाब से डेटा दिया जाता है.