नई दिल्लीः रिलायंस जियो अपने नया प्लान लेकर अपने ग्राहकों के लिए हाजिर है. आम डेटा और वॉयस कॉल के इतर रिलायंस जियो ने तीन प्लान 699 रुपये , 3099 रुपये और 4,199 रुपये की कीमत के साथ उतारा है. 699 रुपये में मंथली प्लान, 2,099 रुपये वाला प्लान तीन महीने और 4,199 रुपये वाला प्लान छह महीने के लिए मिलेगा. यहां आपको बता दें कि ये प्लान JioLink (जियोलिंक) के लिए हैं. JioLink जियो का वायरलेस 4G हाटस्पॉट है. हाल ही में कंपनी ने इशकी औपचारिक जानकारी Jio.com पर दी औऱ अब इसके प्लान सामने आए हैं.
699 रुपये: ये एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में हर दिन 5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है. ये डेली लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 64केबीपीएस हो जाएगी. इसके अलावा इस प्लान में 16 जीबी एडिशनल डेटा भी मिलता है. कुल मिलाकर इस प्लान में 156 जीबी डेटा दिया जा रहा है. जियो एप्स सूट्स का सब्सक्रिप्शन इसके साथ फ्री मिलेगा. याद रहे ये JioLink प्लान है तो इसमें कॉलिंग और मैसेज जैसे बेनेफिट नहीं मिलेंगे.
2,099 रुपये: इस क्वार्टर यानी तीन महीने की वैलिडिटी वाले प्लान में हर दिन 5 जीबी डेटा दिया जाएगा. ये डेली लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 64केबीपीएस हो जाएगी. इसके अलावा इस प्लान में 48 जीबी एडिशनल डेटा भी मिलता है. कुल मिलाकर इस प्लान में 538 जीबी डेटा दिया जा रहा है. जियो एप्स सूट्स का सब्सक्रिप्शन इसके साथ फ्री मिलेगा.ये JioLink प्लान है तो इसमें कॉलिंग और मैसेज जैसे बेनेफिट नहीं मिलेंगे. इसकी वैलिडिटी 98 दिनों के लिए है.
4,199 रुपये: इस छह महीने की वैलिडिटी वाले प्लान में हर दिन 5 जीबी डेटा दिया जाएगा. ये डेली लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 64केबीपीएस हो जाएगी. इसके अलावा इस प्लान में 96 जीबी एडिशनल डेटा भी मिलता है. कुल मिलाकर इस प्लान में 1076 जीबी डेटा दिया जा रहा है. जियो एप्स सूट्स का सब्सक्रिप्शन इसके साथ फ्री मिलेगा.ये JioLink प्लान है तो इसमें कॉलिंग और मैसेज जैसे बेनेफिट नहीं मिलेंगे. इसकी वैलिडिटी 98 दिनों के लिए है.