By: एबीपी न्यूज | Updated at : 29 Oct 2018 11:18 PM (IST)
source: slashleaks
नई दिल्ली: अगर आप इस त्योहार के सीजन में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जियो और वन प्लस मिलकर एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं. वन प्लस ने जियो के साथ मिलकर इस ऑफर की घोषणा की है. इन दोनों कंपनियों का लक्ष्य इसके जरिए बेहतर क्वालिटी के हाई स्पीड डेटा एक्सपीरियंस के साथ यूजर्स को फ्रेंडली ऑफर देना है.
30 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले वन प्लस 6T और जियो के यूजर्स को शानदार 'Jio-OnePlus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर' मिल रहा है. इस ऑफर में यूजर्स को पहली बार 299 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर 5,400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक MyJio App पर में मिलेगा. इसमें यूजर को 150 रुपये के 36 वाउचर्स मिलेंगे. यूजर चाहें तो इस 150 रुपये के ऑफर को 299 रुपये में रिडीम करा सकते हैं, लेकिन इससे वाउचर्स की कीमत 149 रुपये रह जाएगी. इस कॉम्बो प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस, जियो प्रीमियम एप्लीकेशंस में एक्सेस के साथ 28 दिन तक डेली 3जीबी 4G डेटा मिलेगा.
जियो और वन प्सल का ये अनलॉक द स्पीड ऑफर, वन प्लस टी खरीदने वाले सभी ग्राहकों के लिए मौजूद रहेगा, लेकिन इसके लिए जियो सब्सक्राइबर होना जरूरी है. यूजर www.jio.com, MyJio स्टोर्स, Jio रिटेलर्स, MyJio app के साथ रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर 299 रुपए के पहले प्रीपेड रिचार्ज करवाने के बाद इसका फायदा उठा सकते हैं.
यह भी देखें:
Best Smartwatch Under 3000: तीन हजार रुपये तक में चाहिए बेस्ट स्मार्टवॉच, चेक करें ये ऑप्शन्स!
हाथ लगाते ही खुल जाएगा ये ताला! मार्केट में आया फिंगरप्रिंट लॉक, जानें कितनी है कीमत
Sony WF-C510 Review: 5000 रुपये से भी कम वाले सोनी के नए ईयरबड्स, खरीदना रहेगा फायदे का सौदा?
Wireless या Wired, जानिए कौन सा Mouse आपके लिए ज्यादा बेहतर? हर कंफ्यूजन करें दूर
रंगीन टीवी ने बदला एंटरटेनमेंट का पैमाना, जानिए 1954 में आए पहले कलर TV की कितनी थी कीमत?
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित शर्मा, एडिलेड टेस्ट में लेंगे हिस्सा
'मेरे वोट क्यों गिन रहे हो', नोटा से भी कम वोट पाकर एजाज खान चर्चा में, इस अंदाज में दिया ट्रोलर्स को जवाब
Elon Musk: एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स! टेस्ला सीईओ की नेट वर्थ 348 बिलियन डॉलर के पार
CAT Exam 2024: कल होगी कैट परीक्षा, जानिए मेल-फीमेल के लिए ड्रेस कोड और जरूरी गाइडलाइंस