नई दिल्ली: अगर आप इस त्योहार के सीजन में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जियो और वन प्लस मिलकर एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं. वन प्लस ने जियो के साथ मिलकर इस ऑफर की घोषणा की है. इन दोनों कंपनियों का लक्ष्य इसके जरिए बेहतर क्वालिटी के हाई स्पीड डेटा एक्सपीरियंस के साथ यूजर्स को फ्रेंडली ऑफर देना है.
30 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले वन प्लस 6T और जियो के यूजर्स को शानदार 'Jio-OnePlus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर' मिल रहा है. इस ऑफर में यूजर्स को पहली बार 299 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर 5,400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक MyJio App पर में मिलेगा. इसमें यूजर को 150 रुपये के 36 वाउचर्स मिलेंगे. यूजर चाहें तो इस 150 रुपये के ऑफर को 299 रुपये में रिडीम करा सकते हैं, लेकिन इससे वाउचर्स की कीमत 149 रुपये रह जाएगी. इस कॉम्बो प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस, जियो प्रीमियम एप्लीकेशंस में एक्सेस के साथ 28 दिन तक डेली 3जीबी 4G डेटा मिलेगा.
जियो और वन प्सल का ये अनलॉक द स्पीड ऑफर, वन प्लस टी खरीदने वाले सभी ग्राहकों के लिए मौजूद रहेगा, लेकिन इसके लिए जियो सब्सक्राइबर होना जरूरी है. यूजर www.jio.com, MyJio स्टोर्स, Jio रिटेलर्स, MyJio app के साथ रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर 299 रुपए के पहले प्रीपेड रिचार्ज करवाने के बाद इसका फायदा उठा सकते हैं.
यह भी देखें: