नई दिल्लीः रिलायंस जियो अपने सस्ते डेटा ऑफर के लिए जाना जाता है. हाल ही में कंपनी ने धन धना धन ऑफर लॉन्च किया था. जिसमें 309 रुपये में 84 दिन के लिए 84 जीबी डेटा और 509 रुपये में 84 दिनों के लिए 168 जीबी डेटा दे रही है. इन दोनों प्लान में 1 जीबी और 2 जीबी की FUP लिमिट रखी गई है. अब कंपनी ने इसके अलावा प्राइम मेंबर के लिए एडिशनल डेटा वाला एक और प्लान उतारा है. 9,999 रुपये के प्लान में कंपनी प्राइम यूजर्स को 810 जीबी डेटा दे रही है जिसकी वैलिडिटी 420 दिन यानी 14 महीने होगी.
वहीं दूसरी ओर अगर नॉन प्राइम मेंबर ये प्लान लेते हैं तो 750 जीबी डेटा मिलेगा. जिसकी वैलिडिटी 360 दिन होगी. इसके अलावा कई प्लान पर प्राइम यूजर्स को खासा फायदा हो रहा है. कंपनी प्राइम यूजर्स को एडिशनल डेटा दे रही है.
आपको बता दें कि ट्राई जियो के ऑफर ‘धन धना धन’ को रिव्यू कर रही है. जरूरत पड़ने पर ट्राई जियो के अधिकारी को बुला सकती है.
इसके अलावा मार्च महीने के 4G स्पीड के आंकड़ों में नयी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो को नंबर वन की बनी है. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 16.48 एमबीपीएस रही. इसके मुकाबले आइडिया की औसत डाउनलोड स्पीड 8.33 एमबीपीएस और एयरटेल की 7.66 एमबीपीएस रही. वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड 5.66 एमबीपीएस, रिलायंस कम्युनिकेशंस की 2.64 एमबीपीएस, टाटा डोकोमो की 2.52 एमबीपीएस, बीएसएनएल की 2.26 एमबीपीएस और एयरसेल की 2.01 एमबीपीएस रही.
वहीं निजी कंपनी ओपन सिग्नल ने अपने सर्वे में दावा किया है कि भारती एयरटेल 11.5 एमबीपीएस की औसत 4G डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज 4G नेटवर्क है जबकि 3.92 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ रिलायंस जियो चौथे स्थान पर है.