देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं. टेलीकॉम इंडस्ट्री में दो साल पूरे होने की खुुशी में जियो अपने यूजर्स के लिए बेहद ही खास ऑफर लेकर आया है. जियो की ओर से बेहद ही खास 'जियो सेलिब्रेशन पैक' का एलान किया गया है, जिसमें यूजर्स को 11 सितंबर तक प्रतिदिन 2 GB डेटा फ्री मिलेगा.


एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो सितंबर और अक्टूबर के महीने में 8 GB फ्री डेटा दे रहा है. महीने में प्रतिदिन 2 GB के हिसाब से चार दिन तक कुल 8 GB डेटा फ्री मिलेगा. इस तरह से प्लान की वैधता कुल चार दिन ही होगी. जियो यूजर के लिए यह ऑफर सिर्फ My Jio ऐप पर उपलब्ध रहेगा. इसके लिए आवश्यक शर्त है कि आपके जियो नंबर पर पहले से कोई डेटा प्लान एक्टिव होना चाहिए.


अपनी दूसरी सालगिरह पर जियो एक और ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहा है. जियो डेयरी मिल्क चॉकलेट के साथ 1 GB डाटा का ऑफर दे रहा है. बात अगर इस ऑफर की करें तो जियो यूजर डेयरी मिल्क चॉकलेट के रैपर की पिक क्लिक करके 1 GB डाटा पा सकते हैं.


इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहक को कम से कम 5 रुपए की डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदनी होगी. चॉकलेट के रैपर में एक बारकोड होगा. यूजर को ऑफर का लाभ लेने के लिए इस बारकोड को स्कैन करना होगा. बारकोड को स्कैन करने के लिए सबसे पहले माई जिओ एप को ओपन करना होगा. माई जियो ऐप में आपको डेयरी डेटा ऑफर का पेज दिखेगा. इस पेज पर आपको पार्टिशपेट नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद बारकोड स्कैन करने के लिए एक नया पेज खुलेगा. बारकोड स्कैन करते ही 6 से 7 दिनों के अंदर 1 GB डाटा आपके माई जियो अकाउंट में आ जायेगा.


चॉकलेट के अलावा इस ऑफर का लाभ आप 40 रुपए की डेयरी मिल्क आलमंड, फ्रूट एंड नट्स और 35 रुपए की कैडबरी डेयरी मिल्क लिकबेल्स के साथ ले सकते हैं. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके पास एक चालू जिओ सब्सक्रिप्शन के साथ जिओ एप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए