नई दिल्लीः जियो फोन की बुकिंग की है और अगर अबतक ये फोन नहीं मिला है तो आपके लिए राहत की खबर है. दिवाली तक मेट्रो शहरों में जियोफोन की डिलीवरी पूरी हो जाएगी.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जियोफोन की डिलीवरी शनिवार से मेट्रो शहरों में शुरु हो गई है और 19 अक्टूबर तक ये डिलीवरी पूरी हो जाएगी. इस फोन की डिलीवरी पहले ग्रामीण इलाकों में फिर टियर-2 शहरों में और सबसे आखिर में मेट्रो शहरों में होनी थी. अब इस फोन की शिपिंग लगभग पूरी होने को है. जो लोग अब तक जियोफोन नहीं खरीद पाए हैं उनके लिए कंपनी दिवाली बाद इस फोन के लिए दोबारा प्री-बुकिंग शुरु कर रही है.


दूसरे फेज की प्री-बुकिंग अक्टूबर अंत या नवंबर के पहले हफ्ते तक शुरु हो जाएगी. जियोफोन की प्री बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी जियो स्टोर से की जा सकेगी.


फिलहाल कंपनी पहले फेज में मिली लगभग 60 लाख बुकिंग की शिपिंग कर रही है. जो दिवाली तक पूरी कर दी जाएगी. हालांकि दोबारा प्री बुकिंग को लेकर कंपनी ने कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है.


उल्लेखनीय है कि जियोफोन की पहली बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी. प्री बुकिंग के लिए 500 रुपये का भुगतान बुकिंग के वक्त करना होगा वहीं बाकि के 1000 रुपये शिपिंग के वक्त देने होंगे.


कंपनी के अनुसार जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी लेकिन इसे खरीदने के लिए 1500 रुपये की जमानती राशि देनी होगी जो कि बाद में वापस (रिफंड) कर दी जाएगी.