नई दिल्ली: आज शाम 5.30 बजे से जियोफोन की प्री-बुकिंग शुरु हो रही है. इससे पहले ही रिलायंस जियो की ओर से इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. इस फोन को खरीदने के लिए आपको प्री बुकिंग के साथ 500 रुपये देने होंगे. वैसे को कंपनी ने इसकी इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी है लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको 1500 रुपये देने होंगे.


जब कंपनी ने इस फोन को 40वीं एजीएम में लॉन्च किया था तब इसके सभी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए थे अब कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन से परदा उठाया है.
क्या है जियोफोन में खास?
फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले जिसकी रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा. फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. जियोफोन में 512M की रैम दी गई है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे का टॉक टाइम देगी. इस फोन के फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3 मेगापिक्सल दिया गया है.

फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है. कैमरा के मेगापिक्सल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.

ये काई ओएस और वाई-फाई, एनएफसी सपोर्टिव है.

500 में होगी प्री-बुकिंग

फोन को प्री-बुकिंग कॉस्ट के साथ बुक किया जाएगा. जो कि सिर्फ 500 रुपए है. इसके अलावा सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम पर आपको स्मार्टफोन की डिलीवरी के समय 1000 रुपये देने होंगे.

कैसे करें बुक?
अगर आप जियो फोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों के जरिए फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. ऑफलाइन मॉड में रिलायंस डिजिटल स्टोर्स नेटवर्क सहित जियो रिटेलर और मल्टीब्रांड डिवाइस रिटेलर्स के जरिए फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्री-बुकिंग MY JIO एप और कंपनी की वेबसाइट jio.com पर जाकर कर सकते हैं.

कंपनी के खास टैरिफ
जियो फोन पर वॉयस टू वॉयस सर्विस हमेशा फ्री होगी और जियो फोन अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस देगा. 153 रुपए प्रति महीने की दर पर फ्री वॉयस और अनलिमिटेड डेटा देगा. इसके अलावा जियो फोन दो सैशे प्लान भी लेकर आ रहा है. 53 रुपए का एक वीकली प्लान और 23 रुपए में दो दिनों का प्लान.