नई दिल्ली: गुरुवार शाम 5 : 30 बजे जैसे ही जियो फ़ोन की प्री-बुकिंग्स शुरू हुई, रिलायंस जियो की वेबसाइट पर लोगों की बाढ़ आ गई. जियो की वेबसाइट और एप्लिकेशन पर इतनी बड़ी संख्या में लोग आ गए कि कंपनी के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो गया, जिससे वेबसाइट कई बार क्रैश भी हुई. भारी संख्या में हुई प्री-बुकिंग्स के बाद कंपनी ने फिलहाल फोन की बुकिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया है. वेबसाइट के मुताबिक जियो फोन की प्री –बुकिंग को लेकर जल्द ही जानाकारी साझा की जाएगी.


यानि, जो लोग जियो को फोन खरीदना चाहते हैं और बुकिंग कर पाने में नाकाम रहे हैं तो उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है... उनके लिए अब भी मौका बचा है... हां! उन्हें जरा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. फोन की कीमत कि बात करें तो शुरुआती फीस यानि कि प्री-बुकिंग चार्जेज केवल 500 रुपये हैं.


हांलाकि फोन की डिलीवरी के वक़्त सिक्योरिटी के तौर पर 1000 रुपये और देने पड़ेंगे, जो कि 3 साल बाद जब यूजर कंपनी को फोन वापस करेंगा तो उस वक़्त लौटा दिए जाएंगे. फोन को सितम्बर तक डिलीवर करने का टारगेट था लकिन अब फोन खरीदने वालों की लम्बी फेहरिस्त को देखते हुए ये कहना मुश्किल होगा कि इसकी डिलीवरी कब तक की जायेगी.


फोन के फीचर्स कि बात करें तो इस 4G VoLTE फीचर फोन की स्क्रीन 2.4 इंच की होगी. इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर होगा और 512 एमबी की रैम होगी. साथ ही जियो फोन में 4GB की शानदार इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी जोकि माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिये 128 जीबी तक बढाई जा सकती है. फोन वाई -फाई भी सपोर्ट करेगा और इसकी बैटरी 2000 mAh की होगी.


फोन के ख़ास फीचर्स कि बात करें तो इसमें 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने की क्षमता होगी और जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक, जियो टीवी जैसे जियो के अपने एप्स होंगे.