(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
The Jio Phone पर नहीं चला पाएंगे WhatsApp, 500MB तक ही मिलेगी 4G स्पीड!
जियो फोन पर 500 एमबी डेटा ही 4G स्पीड के साथ चला सकेंगे. दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप सपोर्टिव नहीं होगा.
नई दिल्लीः जियो ने आज 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में द जियो फोन लॉन्च कर दिया. इस फोन की इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है. यानी जियो फोन मुफ्त में मिलेगा लेकिन कंपनी ने एक शर्त भी सामने रखी है. इसे पाने के लिए कस्टमर को 1500 रुपये का सेक्योरिटी अमाउंट देना होगा जो 36 महीने या तीन साल के बाद रिफंडेबल होगा. साथ ही कंपनी ने 153 रुपये का नया टैरिफ प्लान उतारा है. जिसमें दावा किया गया कि अनलिमिटेड डेटा और कॉल मिलेगी. लेकिन एक बड़ी खबर सामने आई है इस फोन पर 500 एमबी तक ही 4G स्पीड डेटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट एक्सेस तो किया जा सकेगा लेकिन स्पीड कम हो जाएगी.
रिलायंस की एजीएम के दौरान चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि 153 रुपये के रिचार्ज पर जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डेटा मिलेगा. लेकिन इसमें थोड़ा ट्विस्ट है. डेटा अनलिमिटेड तो होगा लेकिन 500 एमबी तक ही 4G स्पीड मिलेगी.
व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा!
इसके अलावा एक और बड़ी बात सामने आई है. द जियो फोन दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप सपोर्टिव नहीं होगा. भारत में 200 मिलियन व्हाट्सएप के एक्टिव यूजर्स हैं. ऐसे में इस फोन का व्हाट्सएप को सपोर्ट ना करना जियो फैंस को निराश कर सकता है. इस फोन में व्हाट्सएप की जगह कंपनी का अपना एप 'जियो चैट' सपोर्ट करेगा. फिलहाल ये फोन कंपनी के इन-हाउस चैट एप के साथ ही आएगा और इसमें यूजर्स व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे.
कैसे करें प्री बुकिंग? कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि द जियो फोन की बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरु हो जाएगी और इसे खरीदने वाले इसके लिए 24 अगस्त से प्री बुकिंग कर सकते हैं. ये फोन पहले आएं, पहले पाएं की तर्ज पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ऐसे में जाहिर है कि आपको इसे पाने के लिए जल्द से जल्द बुकिंग करनी होगी. इसकी प्री बुकिंग MyJio एप के जरिए की जा सकती है, इसके अलावा 24 अगस्त से आप नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर इसके लिए प्री बुकिंग करा सकते हैं.
इस एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फोन इफेक्टिव प्राइस 0 रुपये के साथ उपलब्ध होगा. इसके लिए 1500 रुपये की सेक्योरिटी मनी देनी होगी जो 36 महीने के बाद रिफंडेबल होगी. ये फोन सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
The Jio Phone में क्या होगा खास?इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉयस कमांड पर चलता है. वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में कल, मैसेज, और गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक एप पहले से डाउनलोड होगा. जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस होगा. फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है. कैमरा के मेगापिक्सल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.