नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के यूजर्स की प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च को खत्म होने जा रही है. प्राइम मेंबरशिप के जरिए यूजर्स को अतिरिक्त डेटा बेनिफिट और जियो के कई सारे ऐप फ्री मिलते थे. जियो यूजर्स के लिए रीचार्ज करवाने के लिए 99 रुपये का प्राइम मेंबरशिप लेना जरूरी था. लेकिन अब 31 मार्च को यह सर्विस खत्म हो रही है तो आगे क्या होगा इस बात का जवाब कंपनी ने नहीं दिया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में जियो प्राइम मेंबरशिप के बारे में कोई एलान कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि या तो 1 साल के लिए प्राइम मेंबरशिप को बढ़ा दिया जा जाएगा, या फिर प्राइम मेंबरशिप की फीस में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी जाएगी. हालांकि कंपनी की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि जिन भी प्राइम मेंबर्स के रीचार्ज की वैलिडिटी बची हुई है वो उनके रीचार्ज की डेट तक जारी रहेगी.


अबतक प्राइम मेंबरशिप में क्या मिलता है?


साल 2017 अप्रैल महीने में प्राइम मेंबरशिप शुरू की गई. इसमें 99 रुपये में एक साल तक यूजर कंपनी की प्राइम सेवाओं का लाभ ले सकता है.


इसमें VoLTE सर्विस के तहत वॉयस कॉल फ्री मिलती है.


कंपनी ने इस एक साल में कई ऐसे प्लान उतारे जिसका फायदा प्राइम यूजर्स को ही मिल सकता था या मिलता है.


जियो के एप सूट्स की फ्री एक्सेस दी जाती है.


प्राइम मेंबरशिप सर्विस के मायने


जियो ने जब अपनी फ्री सेवाएं खत्म की तो इसके बाद अपने यूजर्स को बांधे रखने के लिए जियो ने प्राइम मेंबरशिप सर्विस शुरू की थी. साथ ही ये वादा ग्राहकों से किया गया था कि ऐसे खास यूजर्स को काफी फायदे की डील मिलेगी. इसके तहत कंपनी ने कई सस्ते-किफायती प्लान उतारे.