अगर नहीं लिया प्राइम सब्सक्रीप्श तो?
इसके लिए यूजर्स 1 मार्च से 31 मार्च तक सब्सक्रीप्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन अगर यूजर ने इस सेवा के लिए खुद को रजिस्टर नहीं किया तो क्या होगा ये हम आपको बता रहे हैं. जो लोग जियो की प्राइम मेबर सब्सक्रीप्शन नहीं लेगें उनका नंबर जियो के प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन में बदल जाएगा. इसके साथ ही उन्हें जियो के टैरिफ प्लान के आधार पर बिल भरना होगा. ये टैरिफ प्लान कंपनी ने सितंबर 2016 में लॉन्च के दौरान पेश किए थे. हालांकि उनके लिए भी कॉलिंग फ्री होगी लेकिन उन्हें डेटा के लिए जियो टैरिफ प्लान के आधार पर कीमत चुकानी होगी.
क्या है टैरिफ प्लान
50 रुपये में 1 जीबी 4G डेटा, 999 रुपए में 10 जीबी डेटा (रात में अनलिमिटिड 4G), 1499 रुपए में 20 जीबी डेटा (रात में अनलिमिटिड 4G), 999 रुपये में 10जीबी (रात में अनलिमिटिड 4G), 2499 रुपए में 35जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G.
कौन ले सकेगा जियो प्राइम सब्सक्रीप्शन?
इस सेवा का लाभ जियो के अब तक के 10 करोड़ यूजर्स और 31 मार्च 2017 से पहले जियो से जुड़े कस्टमर्स को मिलेगा.1 मार्च 2017 से इस सब्सक्रीप्शन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. इसके लिए 1 मार्च से 31 मार्च 2017 के बीच आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. जियो प्राइम मेंबर बनने के लिए यूजर को 99 रुपये देने होंगे जो 12 महीने के लिए वैलिड होगा.
जियो प्राइम सब्सक्रीप्शन की कीमत
1 मार्च से 31 मार्च 2017 तक के बीच 99 रुपये देकर यूजर जियो प्राइम मेंबर बनें और इसके बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि 'जियो से सभी घरेलू नेटवर्क पर वॉयस कॉल बिल्कुल मुफ्त होगा. रोमिग चार्ज भी नहीं होगा और न ही कोई हीडेन चार्ज होगा.'
जियो प्राइम सब्सक्रीप्शन के बेनिफिट
जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ ही कस्टमर्स जियो की वर्तमान में मिल रही हैप्पी न्यू ईयर फ्री सेवा का फायदा अगले 12 महीने 1 अप्रैल 2018 तक ले सकेंगे. इसके अलावा कंपनी ने चैयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो प्राइम मेंबर के लिए और भी कई आकर्षक प्लान के ऐलान करेगा. जियो के प्राइम यूजर्स को जियो मीडिया, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियोटीवी की भी फ्री एक्सेस मिलेगी.
कंपनी प्राइम सर्विस से जुड़े कस्टमर्स को लिए और भी कई खास ऐलान करेगी जिसका अभी इंतजार है. प्राइम मेंबरशिप के साथ जियो यूजर फ्री कॉलिंग और 1 जीबी 4G डेटा प्रतिदिन के हिसाब से पाएंगे जो वर्तमान हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में दिया जा रहा है. इसके साथ ही जियो मीडिया की 10,000 रुपये तक की सेवा एक साल तक फ्री मिलेगी.