(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio Prime Membership: जानिए- कैसे करें रिन्यू, क्योंकि ऑटोमैटिक नहीं, मैन्यूल करना होगा
प्राइम मेंबरशिप एक साल तक के लिए बढ़ा दी गई है यानी मार्च 2019 तक आपको प्राइम मेंबरशिप के तहत मिलने वाला सारा फायदा मिलता रहेगा.
Jio Prime Membership: अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. आपकी प्राइम मेंबरशिप एक साल तक के लिए बढ़ा दी गई है यानी मार्च 2019 तक आपको प्राइम मेंबरशिप के तहत मिलने वाला सारा फायदा मिलता रहेगा.
लेकिन प्राइम मेंबरशिप अटोमैटिक नहीं बढ़ेगा, बल्कि इसे पाने के लिए आपको इस सर्विस को रिन्यू करना होगा. कंपनी के मुताबिक इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा. रिलायंस जियो ने अपने नए ग्राहकों को भी प्राइम मेंबरशिप का ऑफिर दिया है. इसके लिए उन्हें महज़ 99 रुपये का मेंबरशिप चार्ज देना होगा.
कैसे करें प्राइम मेंबरशिप रिन्यू?
• अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल MyJio एप खोलें जहां प्राइम यूजर्स को एक मेंबरशिप एक्सटेंशन का बैनर मिलेगा.
• इस बैनर पर गेट नाऊ के ऑप्शन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके प्लान प्राइम मेंबरशिप रिन्यू करने का मैसेज आ जाएगा
• जिस नंबर से आप एप पर रजिस्टर होंगे. उस नंबर पर ये सर्विस एक साल के लिए रिन्यू हो जाएगा.
• अगर आपने MyJio एप खोली और आपको ये बैनर नजर नहीं आ रहा है तो एप को बंद करें. इस एप पर दोबारा लॉग-इन करें.
• दोबारा लॉग-इन करने पर एप खुलते ही मेंबरशिप एक्टेंशन का बैनर नजर आएगा. इस पर क्लिक करके बताए गए स्टेप फॉलो करें आप अगले एक साल तक का एक्सटेंशन पा सकेंगे.
प्राइम मेंबर्स के मिलने वाले फायदे
• जियो अपने प्राइम मेंबर्स को बेहद सस्ते और स्पेशल टैरिफ प्लान देता है.
• इसमें VoLTE सर्विस के तहत वॉयस कॉल फ्री मिलती है
• जियो के एप सूट्स की फ्री एक्सेस दी जाती है.
• ये सभी फायदे प्राइम यूजर्स को अगले 12 महीने यानी मार्च 2019 तक मिलते रहेंगे.