नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2018 जब शुरु हुआ था तो रिलायंज जियो ने क्रिकेट फैन यूजर्स के लिए आईपीएल स्पेशल प्लान उतारा था. अब आईपीएल खत्म होने को है और इसके फाइनल मैच से पहले जियो ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान उतारा है. इस प्लान की कीमत 101 रुपये है जिसमें हर दिन यूजर को 2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा.
ये नया क्रिकेट प्लान चार दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कुल 8GB डेटा मिलेगा. ये एक अनलिमिटेड प्लान है जिसमें हर दिन मिलने वाली 2 जीबी डेटा लिमिट खत्म होने पर 64kbps की स्पीड में इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे.
Gadgets 360 की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए स्पेशल प्लान को MyJio एप में देखा जा सकता है. ये डेटा-ओनली ऑफर है जिसमें यूजर को कोई कॉम्प्लीमेंट्री सर्विस नहीं मिलेगी. इस प्लान में वॉयस कॉल और मैसेज जैसी सुविधा नहीं दी गई है. हालांकि जियो ने ये साफ नहीं किया है कि ये एड-ऑन पैक लिमिटेड है या नहीं.
आपको बता दें कि आईपीएल शुरु होते वक्त जियो ने इसके लिए स्पेशल टैरिफ प्लान उतारा था जिसकी कीमत 251 रुपये रखी गई थी. इस प्लान में यूजर को 102 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा था. इस प्लान की वैलिडिटीन 51 दिनों के लिए है.