एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रिलायंस Jio Summer Surprise ऑफरः जानें क्या हैं कंपनी की शर्तें और कैसे मिलेगा ये ऑफर
नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप लेने की आंतिम तारीख 15 अप्रैल कर दी है. कंपनी के मलुताबिक अब तक 7.2 करोड़ यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप ले ली है अपने बाकी यूजर्स को लुभाने के लिए रिलायंस जियो ने एक तीन महीने की कंप्लीमेंट्री सर्विस का ऑफर जाल फेंका है. इस ऑफर का नाम है Jio Summer Surprise . इस ऑफर के लिए कंपनी ने क्या टर्म और कंडीशन रखी है और इस ऑफर के सभी बेनेफिट हम आपको बता रहे हैं.
- जियो समर सरप्राइज ऑफर एक तरह से तीम महीने का फ्री एक्सटेंशन है. जिसका मतलब है कि ये जुलाई में खत्म होगा.
- ये बिलकुल फ्री सर्विस नहीं है ये एक तरह की पेड फ्री सर्विस है जिसके लिए आपको तीन महीने तक फ्री सुविधा पाने के लिए अभी 99+303 का भुगतान करना होगा.
- अगर आपने समर सरप्राइज ऑफर के ऐलान से पहले यानी 31 मार्च के पहले प्राइम सर्विस ले ली है और 303 का रिचार्ज भी करा लिया है तो भी आपको तीन महीने तक फ्री सेवा मिलेगी और जुलाई से आपने जो पैसे दिए हैं उस कीमत की सेवा दी जाएगी.
- अगर आपने प्राइम सर्विस के साथ 149 का रिचार्ज कराया है तो आपको ये फ्री ऑफर नहीं मिलेगा. इसका मतलब साफ है जियो समर सरप्राइज ऑफर पाने के लिए आपको 99 के साथ 303 रुपये का ही रिचार्ज करना होगा.
- 99 रुपये के साथ 303 का रिचार्ज ही आपको जुलाई तक फ्री सर्विस दिलाएगा.
- अगर आपने 303 के अलावा 149, 19 जो भी रिचार्ज काराया है वो जुलाई में एप्लिकेबल होगा. जो भी टैरिफ की सुविधाएं हैं वो जुलाई में ही उठाई जा सकेंगी.
- अगर आपने 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप ले ली है. लेकिन 303 रुपये का रिचार्ज नहीं किया है. उनका सिम काम करेगा लेकिन कॉल और मैसेज नहीं कर पाएंगे. कंपनी आपको 90 दिन का वक्त देगी और अगर कोई रिचार्ज नहीं किया गया तो जियो सिम डिएक्टिवेट हो जाएगी.
- अगर आपने जियो का ना तो प्राइम मेंबरशिप रजिस्टेशन और कोई प्लान भी नहीं लिया साथ ही कोई रिचार्ज भी नहीं कराया है तो इसका मतलब है कि आप जियो की कोई सेवा नहीं ले रहे. ऐसे में एक निर्धारित वक्त (लगभग 90 दिन) के बाद आपकी सिम डिएक्टिवेट हो जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement