नई दिल्लीः जियो ने अपने प्राइम मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा कर 15 अप्रैल कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने जियो समर सरप्राइज़ प्लान का ऐलान किया है. इस ऑफर में आप तीन महीने तक जियो की फ्री सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. यानी अब जुलाई तक कंपनी आपको फ्री डेटा दे रही है लेकिन यहां कंपनी ने एक शर्त रखी है.
कैसे मिलेगा Jio Summer Surprise
जियो के जो भी यूजर्स 15 अप्रैल से पहले 99 और 303 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें जियो अगले तीन महीने तक फ्री सेवाएं देगी और उनका रिचार्ज के लिए किया गया भुगतान जुलाई महीने से लागू होगा. यानी अगर आप 15 अप्रैल से पहले प्राइम सदस्यता लेते हैं और 99 रुपये के साथ 303 का टैरिफ रिचार्ज कराते हैं तो आपको तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री (फ्री) डेटा मिलेगा जो अबतक मिल रहा है और इसके बाद जुलाई से आपके द्वारा किया गया भुगतान लागू होगा. यानी आपने जो पैसे आज भरे उस कीमत का टैरिफ जुलाई में इस्तेमाल करेंगे.
15 अप्रैल तक ले सकते हैं प्राइम सब्सक्रीप्शन
कंपनी ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि ‘जियो के अबतक 7.2 करोड़ यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन लिया है. यूजर्स के बीच प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए मची होड़ को देखते हुए अब कंपनी अपने सभी यूजर्स को 99 और 303 रुपये का रिचार्ज कराने के लिए 15 दिन का एक्टेंशन दिया है. यानी 31 मार्च इस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है.’
क्या है जियो प्राइम मेंबरशिप ऑफर?
प्राइम मेंबरशिप के लिए यूजर को 99 रुपये देने होंगे. इसके बाद आप अगले 12 महीनों के लिए 303 रुपये वाला प्लान लेकर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिलने वाली सुविधाओं को अलगे एक साल तक एंजॉय कर सकेंगे.आप 303 रुपये महीने की दर पर 28 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. 303 रुपये के प्लान के अलावा कंपनी 499 रुपये का भी एक प्लान ऑफर कर रही है.