नई दिल्लीः रिलायंस जियो इंफोकॉम ने एंटरटेनमेंट कंटेट प्रोवाइडर कंपनी Screenz के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी का ऐलान किया है. इस साझेदारी के साथ जियो देश का पहला ऐसा प्रोवाइडर बन गया है जो एंटरटेनमेंट बेस्ड गेमिफिकेशन की सुविधा अपने यूजर्स को मुहैया कराता है. इसकी मदद से जियो अपने यूजर्स को टीवी शो देखने के दौरान ब्रॉडकास्टर्स से जुड़ने की सुविधा देगा.


जियो Screenz प्लेटफॉर्म की खासियत क्या है?
जियो Screenz एक ऐसा प्लेटफॉर्म जियो के यूजर्स को देगा जहां ब्रॉडकास्टर और व्यूवर के बीच संवाद संभव हो. ये संवाद किसी टीवी शो के दौरान क्विज, पोल औऱ वोट के जरिए स्थापित किया जाएगा. ये आसान कंटेंट मैनेजमेंट (CMS) के साथ आएगा. जिसकी मदद से ब्रॉडकास्टर्स इंटरेक्टिव एंगेजमेंट व्यूवर्स के लिए तैयार कर सकें.


Screenz क्या है?
Screenz एक डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी है. जो कंटेंट और इसे देखने वाले व्यूवर्स के बीच रियल टाइम संवाद स्थामित करने का काम करती है. ये ब्रॉडकास्टर्स और पब्लिशर्स को ऑडियंस के हिसाब से एंगेजिंग कंटेंट तैयार करने में मदद करता है.