नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अगस्त महीने में डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में बाजी मारने में कामयाब रही. टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. हालांकि अपलोडिंग स्पीड के मामले में टॉप पर वोडाफोन रही है. पिछले महीने भी डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में जियो टॉप पर रहा था.


TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 21.3Mbps रही. जुलाई महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 21.0Mbps थी. इसका मतलब है कि अगस्त महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड में 2Mbps का सुधार देखने को मिला है. पिछले 12 महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा रही है. इस साल भी जियो 8 महीने से डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में टॉप पर बना हुआ है.


दूसरी कंपनियां हैं बहुत पीछे


जियो की तुलना में दूसरी टेलीकॉम कंपनियां काफी पीछे हैं. अगस्त महीने के दौरान वोडाफोन की औसत अपलोड स्पीड 5.5Mbps रही, जबकि जुलाई महीने में कंपनी की औसत अपलोड स्पीड 5.8Mbps थी. इस हिसाब से वोडाफोन की अपलोड स्पीड में गिरावट देखने को मिली है.



वोडाफोन के अलावा एयरटेल की डाउनलोडिंग स्पीड में भी गिरवाट दर्ज की गई है. एयरटेल की डाउनलोडिंग स्पीड अगस्त महीने में 8.2Mbps रही, जबकि जुलाई में यह स्पीड 8.8Mbps थी. वोडाफोन आइडिया का विलय होने के बावजूद ट्राई ने दोनों कंपनियों का डेटा अलग दिया है. आइडिया में अगस्त महीने में 6.1Mbps की औसत डाउनलोडिंग स्पीड मिली जो कि जुलाई महीने की तुलना में 0.5Mbps कम है. जुलाई महीने में वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड 7.7Mbps रही.