नई दिल्ली : रिलायंस जियो एकबार फिर इंटरनेट स्पीड के मामले में नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन गई है. अप्रैल में रिलायंस जियो सबसे तेज डाउनलोड स्पीड देने वाली 4G टेलीकॉम कंपनी साबित हुई है. वहीं आइडिया सेल्युलर की अपलोड स्पीड सबसे बेहतर दर्ज की गई है.


टेलीकॉम रेगूलेटरी ट्राई के माईस्पीड पोर्टल के अनुसार अप्रैल में जियो की डाउनलोड स्पीड 19 एमबीपीएस रही. वहीं एयरटेल का एवरेज डाउनलोड स्पीड 9.3 एमबीपीएस रहा. जियो की ये स्पीड एयरटेल की स्पीड से लगभग दोगुनी है. इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया की डाउनलोड स्पीड क्रमश : 6.8 एमबीपीएस और 6.5 एमबीपीएस रही है.


वहीं इस अवधि में आइडिया की अपलोड स्पीड सबसे अधिक यानी 6.3 एमबीपीएस रही. वहीं वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.2 एमबीपीएस , जियो की 4.8 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.8 एमबीपीएस रही.


आम यूजर के लिए डाउनलोड स्पीड ज्यादा मायने रखती है. यूजर के वीडियो देखना, ब्राउजिंग , आमेल एक्सेस जैसे़ काम में डाउनलोड स्पीड ही मायने रखती है. पिछले कई महीने से रिलायंस जियो इस लिस्ट में नंबर वन है वहीं एयरटेल उसकी कड़ी प्रतिद्वंदी है और दूसरे नंबर पर काबिज है. ये डेटा ट्राइ के MySpeed एप के रियल-टाइम आंकडों पर बेस्ड होती है.


सब्सक्राइबर्स में जियो को हुआ फायदा
ट्राई टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन ने अप्रैल के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट दी है जिसमें ये कहा गया है कि टेलीफोन सब्सक्राइबर्स में 4.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. नंबर में गिरावट देखने के बाद रिलांयस जियो ने अपने सबस्क्राइबर्स को वैसे ही बनाकर रखा है. अप्रैल के महीने में रिलायंस जियो ने अपने साथ कुल 96 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े. तो वहीं मार्च के महीने में ये आंकड़ा कुल 94 लाख था. वहीं अगर हम दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स की बात करें तो आइडिया ने अपने 55 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े तो वहीं एयरटेल ने 45 लाख. बीएसएनएल भी अपने साथ 7 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़ने में कामयाब रहा. इस लिस्ट में जिस कंपनी का सबसे खराब प्रदर्शन वो था वोडाफोन. वोडाफोन अपने साथ मात्र 5 लाख ही सब्सक्राइबर्स जोड़ने में कामयाब रहा.