Jio TV ऐप पर क्रिकेट फैंस को मिलेगा मैच देखने का नया अनुभव
JioTV उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए ऐप स्टोर से ऐप का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करना होगा.
मुंबई: भारत में क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी है. देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने क्रिकेट के बाजार में भी कदम रख दिए है. रिलायंस ने JioTV ऐप पर दिखाई जा रही निदाहस ट्रॉफी मैचों एक्सक्लूसिव राइट्स हासिल किए हैं. इन राइट्स की वजह से अब जियो ऐप 5 अलग-अलग एंगल से क्रिकेट मैच को देखा जा सकेगा. क्रिकेट फैन्स के लिए यह अपने तरह का पहला इंटरेक्टिव स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस होगा.
इंटरैक्टिव स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस में ये होगा खास
1. पांच अलग-अलग कैमरा एंगलस में से मन मुताबिक एंगल का चुनाव किया जा सकेगा. 2. स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार अनुभव मिलेगा. 3. अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट कमेंटरी - हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में से चुनाव कर पाएंगे. 4. क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एंव कमेंटरी सुनने को मिलेगी 5. एक क्लिक पर स्कोर और मैच से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां मिलेंगी. 6. अगर कोई गेद या छक्का देखने से चूक गए हो तो ‘कैच-अप’ (रिकॉर्डिग) में उसे देख पाएंगे.
JioTV उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए ऐप स्टोर से ऐप का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करना होगा. JioTV ने हाल ही में “Best Mobile Video Content” के लिए प्रतिष्ठित Global Mobile (GLOMO) Award 2018 जीता था.