नई दिल्लीः एयरटेल और जियो टेलीकॉंम की दुनिया में एक दूसरे के सबसे कॉम्पटीटर्स माने जाते हैं. दोनों ही कंपनियां एक दूसरे के जवाब में टैरिफ प्लान उतारती रहती है. इसी कड़ी में एयरटेल ने 249 रुपये वाला नया प्लान उतारा है साथ ही पुराने 349 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया गया है. आज हम बताएंगे कि इसी रेंज के रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान में यूजर्स को क्या मिल रहा है और दोनों प्लान में कौन बेहतर है?
एयरटेल का 249 रु. प्लान
एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 249 रुपये के प्लान की पेशकश की है. प्लान के तहत टेलिकॉम ऑपरेटर रोज़ाना यूजर्स को 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड Std/Local कॉल्स दे रहा है जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए होगी. एयरटेल यूजर्स को प्लान के तहत कुल 56 जीबी 3G व 4G डेटा दे रहा है. तो वहीं इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 Sms भी मिल रहे हैं. जिसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को 28 दिनों के लिए 3000 SMS मिलेंगे.
रिलायंस जियो का 299 रु. प्लान
वहीं अगर रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान को एयरटेल के साथ तुलना करें तो 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 जीबी 4G डेटा 28 दिनों के लिए मिलती है. जो एयरटेल के समान ही है. हालांकि एयरटेल की तुलना में जियो का प्लान महंगा है लेकिन अगर यूजर्स के लिए डेटा ज्यादा अहम है तो वो जियो का प्लान ले सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 299 रुपये वाले प्लान में जियो, यूजर्स को 3 जीबी 4G डेटा रोजाना देता है. जो एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान के समान है, लेकिन जियो आपको 1 जीबी अधिक डेटा रहा है.
एयरटेल का रिवाइज्ड 349 रु. प्लान
एयरटेल ने 349 रुपये वाल प्लान में बदलाव के बाद 3 जीबी डेटा हर दिन दिया जा रहा है. पहले 349 रुपये वाला प्लान हर दिन 2 जीबी डेटा की सुविधा के साथ आता था. इस तरह अब इस प्लान में कुल 84 जीबी डेटा पाया जा सकता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजना 100 मैसेज दिए जाएंगे. ये प्लान 28 दिन के लिए आता है.
रिलायंस जियो 349 रु. प्लान
रिलायंस जियो अपने 349 रुपये के प्लान में हर दिन यूजर को 1.5 जीबी डेटा दे रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटी कॉल और 100 मैसेज दे रहा है. इस तरह इस प्लान में कुल मिलाकर 105 जीबी डेटा दिया जा रहा है. ये प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.