Jio, Airtel और Vodafone में से ये ऑपरेटर दे रहा है 100 रूपये में सबसे बेहतर प्लान
रिलायंस के जरिए हाल ही में डबल धमाका ऑफर पेश किया गया. इस ऑफर में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो लगातार दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर अपने प्लान्स में बदलाव को लेकर दबाव बना रहा है तो वहीं कंपनियां भी जियो के ऑफर्स को मात देने के लिए लगातार अपने प्लान में बदलाव कर रही है. आपको बता दें कि रिलायंस के जरिए हाल ही में डबल धमाका ऑफर पेश किया गया. इस ऑफर में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. लेकिन यूजर्स ऐसा कम ही जानते हैं कि जियो के पास 100 रूपये से भी कम के प्लान हैं जिसमें 19 रूपये, 52 और 98 रूपये के रिचार्ज उपलब्ध हैं. बता दें कि इस सूची में सिर्फ जियो ही नहीं बल्कि एयरटेल और वोडाफोन भी शामिल हैं. तो चलिए नजर डालते हैं तीनों टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स पर जहां यूजर्स को 100 रूपये के अंदर काफी कुछ मिल रहा है.
रिलायंस जियो
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के ये सारे प्लान प्रीपेड प्लान्स हैं.
19 रूपये का रिचार्ज
इसमें यूजर्स को 0.15 जीबी डेटा मिलता है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 20sms भी फ्री है. इसकी वैधता एक दिन की है.
52 रूपये का रिचार्ज
इसमें यूजर्स को 1.05 जीबी डेटा मिलता है जहां 70sms के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी है. प्लान की वैधता 7 दिन की है.
98 रूपये का रिचार्ज
इस प्लान में आपको 2 जीबी डेटा दिया जाएगा जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 300sms की सुविधा मिलेगी. इसकी वैधता 28 दिन की है.
एयरटेल का प्लान
40 रुपये का रिचार्ज
35 रुपये टॉकटाइम के साथ अनलिमिटेड वैलिडिटी.
98 रुपये का रिचार्ज
एयरटेल के इस पैक में 4 जीबी डेटा मिलता है. पैक की वैधता 28 दिन है.
99 रुपये का रिचार्ज
इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल व रोमिंग कॉल मिलती है.प्लान में 100sms और 1 जीबी डेटा प्रतिदिन के अलावा 30 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलता है. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है.
वोडाफोन के पैक्स
21 रूपये का रिचार्ज
इस पैक में एक घंटे के लिए 3जी/4जी डेटा ऑफर किया जाता है.
29 रुपये का रिचार्ज
पैक में 28 दिनों के लिए 150 एमबी डेटा मिलता है.
37 रुपये का रिचार्ज
5 दिनों की वैधता के साथ 375 एमबी डेटा 2जी/3जी/4जी स्पीड के साथ. 375 एमबी के बाद हर 10 केबी के लिए 4 पैसे देने होंगे.
46 रूपये का रिचार्ज
पैक में 500 एमबी 4जी/3जी/2जी डेटा मिलता है. इसकी वैधता 28 दिन है. 500 एमबी के बाद, ग्राहकों को हर 10 केबी के लिए 4 पैसे देने होंगे. पैक की वैधता 7 दिन है.