नई दिल्लीः रिलायंस जियो के आने से टेलीकॉम इंडस्ट्री में घमासान मचा हुआ है. जियो की अक्रामक प्लान को टक्कर देने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी कमस कस ली है. एक के बाद एक कंपनिया सस्ते टैरिफ प्लान उतार रही हैं. जियो के रिवाइज धन धना धन प्लान को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने भी कई सस्ते और लगभग एक ऑफर जैसे प्लान उतारे हैं. ऐसे में हम आपको बड़े टेलीकॉम सर्विस कंपनियों एयरटेल, वोडाफोन और जियो के प्लान के बारे में बता रहे हैं. ये प्लान एक ही तरह के डेटा ऑफर और वैलिडिटी के साथ आते है.


एयरटेल 399 प्लान
399 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को 1 जीबी डेटा हर दिन के हिसाब से 84 दिनों तक मिलेगा. इस डेटा के साथ ही एयरटेल अनलिमिटेड एसटीडी-लोकल कॉलिंग फ्री देगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए होगी. एयरटेल की वेबसाइट पर इस प्लान को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक ये प्लान केवल 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले 4G हैंडसेट के लिए वैद्य होगा. कंपनी ने साफ किया है कि ये एक स्पेशल प्लान है इसे किसी दूसरे प्लान के साथ नहीं लिया जा सकता. जिसका मतलब है कि आप किसी और प्लान के साथ इसे लेंगे तो ये वैलिड नहीं होगा.


जियो 399 प्लान


‘धन धना धन’ ऑफर के लिए कस्टमर को अब 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 399 रुपये के प्लान में जियो यूजर्स को तीन महीने तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी हर दिन के हिसाब से 84 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. 309 रुपये के प्लान को जियो ने रिवाइज किया है. अब 309 के प्लान में 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 56 जीबी डेटा दिया जाएगा.


वहीं 509 रुपये वाले प्लान की वैद्यता भी 56 दिन कर दी गई है जिसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल और 112 जीबी डेटा मिलेगा. पहले की तरह ही इसमें हर दिन के लिए 2 जीबी डेटा की FUP लिमिट दी गई है.


वोडाफोन 352 रुपये प्लान


वोडाफोन इस बार लंबी वैलिडिटी के साथ अपने प्लान को उतारा है. इसकी पहली बार कीमत 445 रुपये है. इसके तहत 84 दिनों के लिए स्टूडेंट्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 1 जीबी 3 4G/3G डेटा, रियायती कूपन, मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा. इसमें कस्टमर को 84 जीबी डेटा मिलेगाल और फ्री कॉलिंग और मैसेज भी मिलेगा. 445 रुपये के पहले रिचार्ज के बाद आपको ये बेनेफिट 352 रुपये में मिलेंगे.


लेकिन वोडाफोन के प्लान में थोड़ा ट्विस्ट है. वोडाफोन सर्वाइवल किट दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए लाया गया है. पहले रिचार्ज के लिए 445 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें आपको 84 जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ ही ओला, जोमैटो के डिस्काउंट कूपन भी मिलेंगे. इसके बाद कस्टमर को 352 रुपये वही फायदा मिलेगा जो 445 रुपये में मिल रहा था. जल्द ही वोडाफोन इस प्लान का बाकी शहरों के लिए भी उतारेगा.


फ्री कलिंग के लिए भी वोडाफोन ने लिमिट रखी. इसमें 300 मिनट हर दिन कॉलिंग के लिए फ्री मिलेगा वहीं एक हफ्ते के लिए ये लिमिट 1200 मिनट होगी.


आईडिया 453 प्लान


आईडिया अपने ग्राहकों के लिए 453 रुपये का नया प्लान उतारा है. इसके तहत यूजर्स को 84 जीबी डेटा और ‘अनलिमिटेड’ कॉलिंग मिलेगी. आईडिया की ये ‘अनलिमिटेड’ कॉल लिमिटेड है. इसमें हर दिन आपको 300 मिनट मिलेंगे वहीं 1200 मिनट हर हफ्ते के लिए मिलेंगे. अगर यूजर इस दिए गए मिनट से ज्यादा कॉल करता है तो हर मिनट के लिए उसे 30 पैसे देने होंगे. वहीं अगर हर दिन दिया गया 1 जीबी डेटा यूजर इस्तेमाल कर लेता है तो उससे 4 पैसे प्रति 10kb डेटा मिलेगा.