नई दिल्लीः एयरटेल और रिलायंस जियो दो टेलीकॉम दिग्गज आमने-सामने हैं. यो दोनों कंपनियां एक-दूसरे की टक्कर में अक्सर नए टैरिफ प्लान लेकर आती रहती हैं. अब ये टेलीकॉम कंपनियां नए स्मार्टफोन्स पर कैशबैक का ऑफर दे रही हैं.
आज हम आपको एयरटेल और जिया के 4G स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले ऑफर के बारे में बताएंगे. जानिए कौन सा ऑफर आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकता है.
एयरटेल कैशबैक ऑफर
एयरटेल ने HMD ग्लोबल के साथ साझेदारी करके नोकिया के स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर देने का ऐलान किया है. एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को नोकिया 2 और नोकिया 3 स्मार्टफोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. भारतीय बाजार में नोकिया 2 की कीमत 6,999 रुपये है और इस ऑफर के साथ ग्राहक इसे 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये बाजार में है और ऑफर में इसे 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस कैशबैक के लिए एयरटेल ने खास शर्त रखी है. स्मार्टफोन के साथ एयरटेल का 169 रुपये का रीचार्ज प्लान लेना होगा. जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन 1 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी. 2,000 रुपये का कैशबैक एयरटेल वॉलेट में 36 महीने के दौरान दो किस्तों में दिया जाएगा.
18 महीने में कम से कम 3500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसपर पहला कैशबैक 500 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा 19वें महीने से लेकर 36 महीने तक 3500 रुपये का कम से कम रिचार्ज कराने पर 1000 रुपये का दूसरा कैशबैक मिलेगा. इस तरह कुल 2000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.
जियोफुटबॉल कैशबैक ऑफर
जियो के इस ऑफर में ज्यादा स्मार्टफोन ब्रांड को शामिल किया गया है. इस ऑफर में स्मार्टफोन पर 2200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. खास बात ये है कि ये कैशबैक इंस्टेंट होगा. यानी आपको इसके लिए इंतजार नहीं करना होगा. ये तुरंत मिलेगा.
15 फरवरी से लेकर 31 मार्च 2018 तक ग्राहक जब नए स्मार्टफोन पर पहली बार 198/299 का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें 50 रुपये के 44 वाउचर MyJio खाते में दिए जाएंगे. 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च 2018 तक ग्राहक जब नए स्मार्टफोन पर पहली बार 198/299 का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें 50 रुपये के 44 वाउचर MyJio खाते में दिए जाएंगे. ऑफर पाने के लिए ग्राहकों को 15 फरवरी 2018 से 31 मार्च 2018 के बीच 198/299 रुपये का पहला रिचार्ज कराना जरूरी होगा.
इन नए स्मार्टफोन्स पर मिलेगा जियोफुटबॉल ऑफर
LYF, Samsung, Xiaomi, Motorola, Micromax, Huawei, Nokia, 10.or, Blackberry, Asus, Panasonic, LG, Intex, Alcatel, Comio, Jivi, Celkon, Swipe, Ziox, Zen, iVoomi, Centri