Jio का नया ऑफरः 799 रुपये में खरीदें JioFi हॉटस्पॉट, मिल रहा है 2300 रुपये का एडिशनल फायदा
जियो अपने यूजर्स को एक के बाद एक ऑफर दे रहा है और इसी कड़ी में जियोफाई पर बड़ी छूट मिल रही है. रिलायंस जियो का पोर्टेबल वाई-फाई हॉटस्पॉट जियोफाई अब 799 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली: जियो अपने यूजर्स को एक के बाद एक ऑफर दे रहा है और इसी कड़ी में जियोफाई पर बड़ी छूट मिल रही है. रिलायंस जियो का पोर्टेबल वाई-फाई हॉटस्पॉट जियोफाई अब 799 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा. कंपनी की वेबसाइट पर इस नई कीमत की जानकारी दी गई है.
कंपनी ने वेबसाइट पर जियोफाई का बैनर देते हुए लिखा है कि आप अब जियोफाई हॉटस्पॉट 799 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी 2300 रुपये का एडिशनल वाउचर दे रही है. इस वाउचर को कंपनी पेटीएम, रिलायंस डिजिटल और आजियो के कूपन के रुप में देगी.
आपको बता दें कि जियो ने साल 2016 में अपने जियोफाई हॉट स्पॉट डॉन्गल को 1,999 रुपये में उतारा था. इसके बाद कंपनी ऑफर के तहत इसे 9,99 रुपये में खरीदने का मौका दे रही थी और अब यूजर्स इसे 799 रुपये में खरीद सकेंगे.
आपको बता दें कि जियो ने बीते शुक्रवार को अपने यूजर्स के लिए एक साल तक के लिए फ्री प्राइम सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है. जिसके तहत साथ ही इसबार कंपनी उन्हें ये ऑफर फ्री में दे रही है. इससे पहले ग्राहकों को मेंबरशिप के लिए 99 रुपये का भुगतान करने पड़ता था लेकिन अब ये मौजूदा प्राइम यूजर्स के लिए फ्री होगा. खास बात ये है कि उन्हें ये सुविधा फ्री में मिलेगी. वहीं जियो के नए यूजर्स 99 रुपये भुगतान करके प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं.